ग्राफिक एरा में लक्ष्य सेन का अभिनंदन रविवार 18 अगस्त को
देहरादून/मुख्यधारा
ओलम्पिक में गोल्ड से दूर होकर भी एक नया इतिहास रचने वाले शटलर लक्ष्य सेन का कल (18 अगस्त को) ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में अभिनंदन किया जाएगा। अपने एमबीए के छात्र की पेरिस ओलम्पिक में इतिहास रचकर वापसी पर उनके स्वागत के लिए ग्राफिक एरा को खासतौर से सजाया गया है।
ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कंवेंशन सेंटर में कल दोपहर 12 बजे ओलम्पिक खिलाड़ी लक्ष्य सेन का अभिनंदन किया जाएगा। ग्राफिक एरा के छात्र छात्राएं, शिक्षक और शहर के बैडमिंटन खिलाड़ी इस समारोह में शामिल होंगे। लक्ष्य सेन ग्राफिक एरा के एमबीए के छात्र हैं।
यह भी पढ़ें : मैनेजमेण्ट समेत अन्य कोर्सेज का नया सत्र शुरू, ग्राफिक एरा में इन्डक्शन प्रोग्राम
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा के छात्र और देश का गौरव लक्ष्य सेन ने देश के पहले ऐसे पुरुष खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त किया है, जो ओलम्पिक में बैडमिंटन के मेन सिंगल्स में सेमी फाइनल तक पहुंचे हैं। पूरे देश को लक्ष्य सेन से बहुत उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: मुख्यमंत्री की घोषणा के 14 साल बाद भी नहीं हो पाया 4 नए जिलों का गठन