Header banner

गुजरात विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए मतदान जारी, पीएम मोदी (PM Modi) ने डाला वोट, यूपी-बिहार में भी हो रहा उपचुनाव

admin
gujrat byelection
गुजरात विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए मतदान जारी, पीएम मोदी (PM Modi) ने डाला वोट, यूपी-बिहार में भी हो रहा उपचुनाव
मुख्यधारा डेस्क
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हो गई। इसके साथ उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और खतौली, रामपुर विधानसभा के लिए भी मतदान हो रहा है।
वहीं दूसरी ओर बिहार के मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा के लिए भी उपचुनाव पर वोटिंग शुरू हो गई है। ‌ आज मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। दूसरे फेज में करीब ढाई करोड़ मतदाता 833 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला करेंगे। पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया।
उन्होंने आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर ही वोटिंग की।वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोकतंत्र के उत्सव की सभी को बधाई। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को भी धन्यावाद कहा है। उन्होंने कहा, लोकतंत्र का यह उत्सव जनता ने बहुत सही तरीके से निभाया, गुजरात के लोगों का धन्यवाद करता हूं, मैं इलेक्शन कमीशन को भी धन्यवाद करता हूं।
भाजपा और आम आदमी पार्टी सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। अन्य दलों में भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 12 और बहुजन समाज पार्टी ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
आज हो रहे गुजरात के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की किस्मत दांव पर है। वे अहमदाबाद की घाटलोडिया सीट से चुनाव मैदान में हैं। वहीं, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी अहमदाबाद की वीरमगाम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 2017 विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इन 93 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 39 और 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थीं।
वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. मध्य गुजरात में भाजपा ने 37 और कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं।‌‌ लेकिन उत्तर गुजरात में कांग्रेस हावी रही थी और 17 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 14 सीटें मिली थीं।
बता दें कि गुजरात में पहले चरण 1 दिसंबर को 84 सीटों पर मतदान हुआ था। ‌ गुजरात विधानसभा और हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। ‌
Next Post

दु:खद : चमोली जनपद में वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Accident), 2 लोगों की मौत, 3 जख्मी

दु:खद : चमोली जनपद में वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Accident), 2 लोगों की मौत, 3 जख्मी गोपेश्वर/मुख्यधारा जनपद चमोली से दुखद खबर सामने आ रही है, जहां वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 […]
chamoli

यह भी पढ़े