- नेत्र जांच शिविर में 50 से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
- किनसुर प्रधान दीपचन्द शाह (Deepchand Shah) की माता की पुण्यतिथि पर हंस फाउंडेशन ने लगाया कैंप
द्वारीखाल/मुख्यधारा
पौड़ी गढ़वाल, द्वारीखाल ब्लॉक की किनसुर ग्रामसभा के प्रधान Deepchand Shah की माता स्व. संपत्ति देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में आज हंस फाउंडेशन के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस मौके पर 50 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
प्रधान दीपचन्द शाह ने बताया कि आज 24 सितंबर को अपनी माताजी स्व० संपत्ति देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में हंस फाउंडेशन के सहयोग से इंटर कालेज किनसुर में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। हैल्थ कैंप में ग्राम बागी, किनसुर, तैड़ी, पोगठा, मैठाणा, कांडी, दाबड, कुठार आदि कई गांवों के 50 से अधिक ग्रामीणों ने अपनी आंखों का उपचार कराया।
प्रधान नेे बताया कि मैंने और मेरे बड़े भाई श्री मामचन्द शाह ने संकल्प लिया था कि हर वर्ष ‘मां’ की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर अपने क्षेत्रवासियों के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराने का प्रयास करेंगे। इसके लिए हंस फाउंडेशन ने सहयोग करते हुए उनकी किनसुर ग्रामसभा में आज हैल्थ कैंप लगाया।
नेत्र जांच शिविर में आज विशेषज्ञ डॉक्टरों ने आंखों से संबंधित मरीजों की जांच की। शिविर में नि:शुल्क परामर्श, जांच, दवाईयां एवं चश्मे वितरित किए गए। इसके अलावा 17 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए भी चिन्हित किया गया है। इन सभी मरीजों का हंस फाउंडेशन के सतपुली हॉस्पिटल में नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
प्रधान दीपचन्द शाह ने उनकी ग्रामसभा किनसुर में हैल्थ कैंप लगाने के लिए हंस फाउंडेशन की करुणामयी माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के साथ ही शिविर प्रबंधक मनीष बिष्ट एवं कैंप में आए चिकित्सकों की टीम ऑप्टम राजदीप नेगी, बालम सिंह भंडारी आदि का बहुत आभार व्यक्त किया है।
1