भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ और निर्दलीय प्रत्याशी विवेक कोठारी के बीच हुई तीखी झड़प, देखें वीडियो
देहरादून/मुख्यधारा
मतदान के दौरान देहरादून के नेहरू कालोनी वार्ड 57 में भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ और निर्दलीय प्रत्याशी विवेक कोठारी (डिम्पी) के बीच तीखी झड़प होने के बाद हंगामा हो गया। इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आरोप है कि विधायक काऊ अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे। जिस पर निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक आक्रोशित हो गए।
देखें वीडियो :-
उपरोक्त वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेहरू कॉलोनी देहरादून के वार्ड 57 में आज मानव भारती स्कूल के मतदान बूथ में अचानक भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ पहुंच गए और अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने लगे। यह देख निर्दलीय प्रत्याशी विवेक कोठारी डिंपी और उनके समर्थकों ने इसका विरोध जताया तो उल्टा विधायक ही कोठारी से उलझने लगे।
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। इसके बाद यह मामला राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।