‘जनघोष’ कार्यक्रम में गंगा पुत्र दिनेश चंद्र मास्टरजी के धमाकेदार भाषण ने कार्यकर्ताओं में भरी ऊर्जा, देखें वीडियो
ऋषिकेश/मुख्यधारा
चुनाव प्रचार के अंतिम दिवस मंगलवार को तीर्थनगरी में आयोजित जनघोष कार्यक्रम में दिनेश चन्द्र मास्टरजी का धमाकेदार भाषण छाया रहा। इस दौरान मीना राणा का हम उत्तराखंडी छां गीत भी कार्यकर्ताओं को काफी पसंद आया, जो बिना कुछ कहे बहुत गहरा संदेश दे गया।
बता दें कि ऋषिकेश की जनता के प्रत्याशी महापौर का चुनाव लड़ रहे दिनेश चंद्र मास्टरजी ने जनघोष कार्यक्रम के दौरान अपने तरकश में रखे अनेक तीरों की बौछार कर डाली। बताया जा रहा है कि इन तीरों ने विपक्षी खेमे में हलचल पैदा कर दी है।
मास्टरजी ने अपनी बात रखते कहा कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी, जो लोगों के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम किया। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि यहां से मिली मास्टरजी की उपाधि को लेकर वे लोग उन्हें टेलर मास्टर कह रहे हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से सवाल करते हुए पूछा कि क्या गंगाजल से चुनाव लड़ना गलत है। उन्होंने कहा कि धन बल का सफाया यही गंगा जल करेगा।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनको लेकर पता नहीं क्या-क्या ऊल-जलूल बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन अब समय आ गया है उन्हें जवाब देने का और मेरी ओर से आप सभी समर्थक ऐसे लोगों को 23 जनवरी को जवाब देने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस सीट पर सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड बनाकर भी आप उन्हें जवाब दे सकते हैं। इस दौरान उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी हुई।
इस अवसर पर मौजूद हजारों लोग लोक गायक सौरभ मैठाणी व मीना राणा के गीतों पर झूम उठे। इस दौरान मास्टरजी ने अपने सभी समर्थकों का आभार जताकर उनका धन्यवाद अदा किया।