Header banner

ब्रेकिंग: UKSSSC पेपर लीक मामले में अब सहारनपुर का ये अधिकारी चढा STF के हत्थे, अब तक 43वीं गिरफ्तारी

admin
uksssc

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के पेपर लीक प्रकरण में अब सहारनपुर का एक अधिकारी एसटीएफ की गिरफ्त में आया है। इस प्रकार एसटीएफ ने यह 43वीं गिरफ्तारी की है।

एसटीएफ की एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक प्रकरण में सहारनपुर का एक पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज कुमार चौहान की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसे आज एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह बात सामने आई है कि धामपुर के सेंटर में उसके द्वारा लगभग 15 अभ्यर्थियों का पेपर सॉल्व कराया गया था। जिसके एवज में प्रत्येक से 15-15 लाख रुपए लिए जाने की बात सामने आई है। उक्त व्यक्ति हाकम सिंह गैंग का बताया जा रहा है।

एसटीएफ की पूछताछ में मनोज कुमार चौहान ने बताया कि वह हाकम सिंह के दोस्त केंद्रपाल का साथी है। उसने यह भी बताया कि इंजीनियर ललित मोहन शर्मा के आवास में 15 अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व कराया गया था। वह ऊधमसिंहनगर के जसपुर क्षेत्र के गांव कासमपुर का रहने वाला है। एसटीएफ ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

एसटीएफ को उगले राज के मुताबिक अभ्यर्थियों से लिए गए 15-15 लाख रुपये में से वह 5-5 लाख रुपये रखता था।  उसकी संपत्तियों की कुंडली खंगाली जा रही है।
Next Post

मुख्यधारा पर आज का पंचांग, राशिफल (Rashiphal), जानिए कैसा रहेगा बुधवार 7 दिसम्बर का दिन

दिनांक- 07 दिसम्बर 2022 🌺 आज का पंचांग,  राशिफल (Rashiphal)🌺 दिन – बुधवार संवत्सर नाम – नल युगाब्दः- 5124 विक्रम संवत- 2079 शक संवत -1944 अयन – याम्यायन (दक्षिणायन) गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल) ऋतु – हेमन्त काल (राहु)- पूर्व […]
rashiphal mukh

यह भी पढ़े