मुख्यधारा पर आज का पंचांग, राशिफल (Rashiphal), जानिए कैसा रहेगा बुधवार 7 दिसम्बर का दिन - Mukhyadhara

मुख्यधारा पर आज का पंचांग, राशिफल (Rashiphal), जानिए कैसा रहेगा बुधवार 7 दिसम्बर का दिन

admin
rashiphal mukh

दिनांक- 07 दिसम्बर 2022

🌺 आज का पंचांग,  राशिफल (Rashiphal)🌺

  • दिन – बुधवार
  • संवत्सर नाम – नल
  • युगाब्दः- 5124
  • विक्रम संवत- 2079
  • शक संवत -1944
  • अयन – याम्यायन (दक्षिणायन)
  • गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल)
  • ऋतु – हेमन्त
  • काल (राहु)- पूर्व दिशा
  • मास – अग्रहायण
  • पक्ष – शुक्ल पक्ष
  • तिथि-चतुर्दशी
  • नक्षत्र – कृत्तिका
  • योग – सिद्ध
  • करण- वणिज
  • दिशा शूल- उत्तर दिशा मे
  • 🌹आज का व्रत व विशेष:- पूर्णिमा व्रत ।
  • 🌸आने वाला व्रत व विशेष:- श्रीगणेश चतुर्थी (चौठ) व्रत- रविवार ।
  • 🌞सूर्योदय- 6:31
  • 🌞पाक्षिक सूर्य— ज्येष्ठा नक्षत्र में
  • 🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
  • द्रोणाचार्य जी ने ब्रह्मास्त्र का ज्ञान परुशुराम जी से लिया था।
  • 🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 9:26 से 10:44 एवं 12:02 से 1:19 बजे तक ।
  • 🌚 राहु काल:- दिन के 11:49 से 1:19 बजे तक ।

🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺

चुप रहना और माफ करना दो ऐसे गुण है जो हर रिश्ते को मजबूत बना देता है।

7 दिसंबर का राशिफल

मेष राशिफल:

लोगों के जीवन में जो उथल पुथल चल रही आज उसमें आपको थोड़ी राहत महसूस होगी। पिछले काफी समय से आप जिस काम को छोड़ते आ रहे थे आज वह काम हो सकता है। आज रुपये पैसों के मामले में थोड़ा सतर्कता के साथ काम करें। दरअसल, आज रुपये पैसों के मामले में थोड़ा सतर्क होकर काम करें क्योंकि, आज आपसे रुपये पैसों के मामले में कुछ गड़बड़ हो सकती है। व्यापारी वर्ग के लोगों का काम पहले की तरह की चलता देखा जाएगा। योग प्राणायाम का अभ्यास करें।

वृषभ राशिफल:

आज का दिन काफी अहम रहने वाला है। दरअसल, आज आप कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं। जो आपकी आर्थिक स्थिति और घर की व्यवस्था को ठीक से चलाने में मददगार साबित हो सकता है। आज आपकी रुचि धर्म और सामाजिक कार्यों में भी रहने वाली है। फिलहाल, नकारात्मक गतिविधियों वाले लोगों से दूरी बनाकर रखना ही आपके लिए हितकारी रहेगा। आज आपको अपने किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार के कारण परेशानी हो सकती है। फिलहाल, आप व्यावसायिक कार्यों में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं। जरूरतमंद लोगों की मदद करें।

मिथुन राशिफल:

आज का दिन उनके अटके काम पूरे कराने वाला है। आज आप किसी के सहयोग से अपने अटके हुए काम पूरे कर सकते हैं। आपके काम पूरे होने से आपको राहत महसूस होगी। साथ ही आज कुछ समय अपने बच्चों और घरेलू समस्याओं को सुलझाने में लगाएं। फिलहाल, कोई भी नजदीकी यात्रा टाल दें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। नौकरीपेशा वर्ग के लोगों के सहयोग से व्यवसाय में रुकी हुई गतिविधियां फिर से शुरु हो सकती है।

कर्क राशिफल:

आज का दिन काफी अनुकूल रहने वाला है। आज आप किसी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करना चाहते हैं तो कर सकते हैं उसके लिए भी समय अनुकूल है। आज आप अपनी सोच को सकारात्मक रखकर अपने काम योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने में कामयाब रहेंगे। किसी बात को लेकर ज्यादा सोच विचार न करें ज्यादा वरना सफलता आपके हाथ से निकल सकती है। आज आप जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंतित हो सकते हैं।

सिंह राशिफल:

आज का दिन काफी सकारात्मक रहने वाला है। आज आपके विशेष कार्य की समाज और परिवार में प्रशंसा की जाएगी। सभी गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से करने और सामंजस्य बनाकर चलने से सफलता मिलेगी। फिलहाल, हर काम को करते समय सावधानी बरते अति भावुक होना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए कोई भी फैसला दिल से न लेकर दिमाग से लेना लाभकारी रहेगा।

कन्या राशिफल:

आज का दिन वित्तीय मामलों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। हालांकि, आज आपको अपने बड़ों की सलाह लेकर काम करने की आवश्यकता है। आज आप जो भी काम करें या योजनाएं बनाएं उन्हें गुप्त रखना बेहद जरूरी है। घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। फिलहाल, आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है लेकिन, हाल फिलहाल, में जो परिस्थितियां बनी हुई हैं उनसे सावधान रहें। आज आपको अपने किसी ऐसे रिश्तेदार से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है जो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हों। शिवलिंग पर जल चढ़ाये।

तुला राशिफल:

तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिन भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने वाला रहेगा। यदि आपके परिवार में कोई लड़ाई झगड़ा है तो आज उसे दूर करने के लिए कुछ जरुरी नियम बनाए। योजना बनाने के साथ साथ उसे शुरू करने पर भी ध्यान दें। हालांकि, आज दोपहर बाद स्थिति अनुकूल हो सकती है। खर्च करते समय अपने बजट को नजरअंदाज न करें वरना आपको पछताना पड़ सकता है। फिलहाल, घर और व्यापार सामान्य चलता रहेगा।

वृश्चिक राशिफल:

आज कामकाज में काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाले हैं। हालांकि, आज आप अपने रिश्तेदारों के साथ संपर्क में रहेंगे और उनके साथ विचारों का आदान प्रदान करेंगे। आज आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहने वाली है। आज आपको अपने किसी जरूरतमंद मित्र की मदद करनी पड़ सकती है। कभी कभी आपका तनाव और चिड़चिड़ापन आपको अपने लक्ष्य से भटका सकता है। व्यापार से जुड़े फैसले बहुत ही ज्यादा सोच विचार करने के बाद ही लें।

धनु राशिफल :

लोगों के लिए अधूरे सपने पूरे कराने वाला रहेगा। दोपहर के समय स्थितियां आपके पक्ष में रहने वाली है। हालांकि, आज आपका ही कोई करीबी व्यक्ति आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। आज का समय भावुक होने के बजाय व्यावहारिक होने का है। आज आपको व्यापार में लाभ होना शुरू होगा। आज वैवाहिक जीवन में थोड़ा तनाव रह सकता है। दरअसल, पति पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर विवाद हो सकता है।

मकर राशिफल:

आज का दिन संपत्ति से संबंधित मामलों के लिए काफी अहम रहने वाला है। आज आप कोई संपत्ति खरीदने के लिए डील फाइनल कर सकते हैं। साथ ही आज आप अपने घर के लिए खूब सारी शॉपिंग कर सकते हैं। फिलहाल, दूसरों पर निर्भर रहने के बजाए अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें। फिलहाल, किसी को भी कोई पैसा कर्ज न दें। व्यावसायिक क्षेत्र में किसी प्रतिस्पर्धी से विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। सूर्यदेव को जल अर्पित करें ।

कुंभ राशिफल:

कुंभ राशिवालों के लिए काफी सकारात्मक विचारों के साथ होने वाली है। आज आप परिवार के साथ कोई महत्वपूर्ण चर्चा कर सकते हैं जिससे आपको अचानक लाभ योजना बन सकती है। आज आपकी लंबे समय से चली आ रही चिंता का समाधान हो जाएगा। फिलहाल, विद्यार्थी वर्ग के लोगों को पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है। व्यावसायिक गतिविधियां धीमी होने के कारण आप अपनी योग्यता और परिश्रम से अपनी आर्थिक स्थिति को बनाए रखेंगे। सेहत थोड़ी कमजोर रह सकती है।

मीन राशिफल:

आज अपने रोजाना की दिनचर्या से राहत पाने के लिए अपनी रुचि के कार्यों में समय लगाएं। फिलहाल, आपके लिए अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं और योग्यताओं को बाहर निकालने का यह सही समय है। ऐसा करने से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। आज आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ा प्रभावित रह सकती है इसलिए आपका कुछ गलत गतिविधियों में अपना समय बर्बाद कर सकते हैं। साथ ही आपके लिए सलाह है कि अपने घर परिवार की छोटी छोटी बातों को ज्यादा न खीचें।

Next Post

ब्रेकिंग : राज्य आपदा मोचन निधि (Response Fund) व राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि (Mitigation fund) के विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृति

ब्रेकिंग : राज्य आपदा मोचन निधि (Response Fund) व राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि (Mitigation fund) के विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृति देहरादून/मुख्यधारा मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक […]
IMG 20221206 WA0056

यह भी पढ़े