ट्रंप का बयान : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एप्पल कंपनी के सीईओ को दी गई सलाह भारत को पसंद नहीं आएगी

admin
t 1 1

ट्रंप का बयान : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एप्पल कंपनी के सीईओ को दी गई सलाह भारत को पसंद नहीं आएगी

मुख्यधारा डेस्क

कुछ दिनों पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के संभावित युद्ध को रोकने में अहम भूमिका निभाई।

इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता को लेकर भी बात कही, लेकिन केंद्र सरकार को अमेरिकी राष्ट्रपति की यह बात पसंद नहीं आई। एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान भारत सरकार को अच्छा नहीं लगेगा। इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सीधे ही एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक को भारत में अपना उत्पादन न करने की सलाह दे डाली।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने BSF के जवान पूर्णम कुमार को छोड़ा, भारत ने तुर्किये-चीन के सरकारी चैनलों के एक्स अकाउंट किए ब्लॉक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि भारत में फैक्ट्रियां लगाने की जरूरत नहीं है। मैं नहीं चाहता हूं कि एपल के प्रोडक्ट वहां बनाएं। एपल सीईओ के साथ हुई इस बातचीत की जानकारी ट्रंप ने गुरुवार को कतर की राजधानी दोहा में बिजनेस लीडर्स के साथ कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा कि एप्पल को अब अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाना होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे टिम कुक के साथ थोड़ी परेशानी हुई। मैंने उनसे कहा, टिम, तुम मेरे दोस्त हो, मैंने तुम्हारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया, तुम 500 बिलियन डॉलर लेकर आ रहे हो, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि तुम पूरे भारत में प्रोडक्शन कर रहे हो। मैं नहीं चाहता कि तुम भारत में प्रोडक्शन करो। अगर तुम भारत का ख्याल रखना चाहते हो तो तुम भारत में निर्माण कर सकते हो क्योंकि भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा टैरिफ वाले देशों में से एक है। भारत में बेचना बहुत मुश्किल है और उन्होंने हमें एक डील ऑफर की है, जिसके तहत वे हमसे कोई टैरिफ नहीं वसूलने को तैयार हैं। मैंने टिम से कहा, टिम, देखो, हमने तुम्हारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है, हमने वर्षों तक चीन में तुम्हारे द्वारा बनाए गए सभी संयंत्रों को सहन किया, अब तुम्हें अमेरिका में निर्माण करना होगा, हम नहीं चाहते कि तुम भारत में निर्माण करो। इंडिया अपना ख्याल खुद रख सकता है।

यह भी पढ़ें : एक देश-एक चुनाव की बात करने वाली भाजपा, उत्तराखंड में नहीं करा पाई रही पंचायत के चुनाव

कुक ने कहा था- अमेरिकी बाजार के लिए बनाए गए आईफोन बनाने में भारत अहम रोल निभाएगा

इस महीने की शुरुआत में कुक ने कहा कि भारत अमेरिकी बाजार के लिए बनाए गए आईफोन बनाने में अहम रोल निभाएगा। टेक दिग्गज के हालिया तिमाही रिजल्ट की घोषणा करते हुए कुक ने कहा, “अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश आईफोन का ओरिजिन देश भारत होगा। यह बयान ऐसे समय में आया है जब एप्पल ट्रंप के टैरिफ हमले के अपने सप्लाई चेन के साथ-साथ बिक्री और लाभ मार्जिन पर पड़ने वाले प्रभाव से निपटने के तरीकों पर विचार कर रहा है। एप्पल अपने ज्यादातर आईफोन का प्रोडक्शन चीन में करती है और अमेरिका में उसका कोई स्मार्टफोन प्रोडक्शन नहीं है।

एप्पल और उसके सप्लायर्स ने चीन से अगल एक सेंटर बनाने की कोशिशों को तेज कर दिया है, यह प्रक्रिया तब शुरू हुई जब कोविड-19 लॉकडाउन ने उसके सबसे बड़े प्लांट में प्रोडक्शनको नुकसान पहुंचाया। ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ के साथ-साथ बीजिंग-वॉशिंगटन टेंशन के चलते एप्पल ने भारत को नया प्रोडक्शन बनाने की दिशा में विचार किया।मार्च 2024 से मार्च 2025 तक एपल ने भारत में 22 बिलियन डॉलर (करीब ₹1.88 लाख करोड़) वैल्यू के आईफोन बनाए।

यह भी पढ़ें : BKTC अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी दर्शन एवं यात्रा व्यवस्थाओंं के निरीक्षण को पहुंचे बदरीनाथ धाम

पिछले साल की तुलना में इसमें 60% की बढ़ोतरी हुई है। भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग तमिलनाडु और कर्नाटक की फैक्ट्रियों में की जाती है। इस दौरान एप्पल ने भारत से 17.4 बिलियन डॉलर (करीब ₹1.49 लाख करोड़) वैल्यू के आईफोन एक्सपोर्ट किए। वहीं, दुनियाभर में हर 5 में से एक आईफोन अब भारत में बन रहा है। भारत में बने ज्यादातर आईफोन को फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के दक्षिणी भारत के प्लांट में असेंबल किया जाता है। टाटा ग्रुप, जिसने विस्ट्रॉन कॉर्प के घरेलू बिजनेस को खरीदा और पेगाट्रॉन कॉर्प की स्थानीय सुविधाओं की देखरेख करता है, एक अन्य बड़ा सप्लायर है। टाटा और फॉक्सकॉन दोनों ही नए कारखाने बनाकर और दक्षिणी भारत में प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाकर अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्य सेवक संवाद के तहत युवक एवं महिला मंगल दलों के साथ मुख्यमंत्री ने किया संवाद

मुख्य सेवक संवाद के तहत युवक एवं महिला मंगल दलों के साथ मुख्यमंत्री ने किया संवाद सेवा, संस्कृति और स्वावलंबन के लिए मंगल दलों का योगदान सराहनीय: मुख्यमंत्री मंगल दलों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 05 हजार रूपये की जायेगी […]
m 1 9

यह भी पढ़े