Header banner

Tourism Uttarakhand: जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham) व आसपास के क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की पहल

admin
u t

Tourism Uttarakhand: जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham) व आसपास के क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की पहल

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने गुरुवार को सचिवालय में जागेश्वर धाम मास्टर प्लान के सम्बन्ध में पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जागेश्वर धाम के साथ ही आसपास के क्षेत्रों को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए।

यह भी पढें : Chardham yatra 2023: चारधाम यात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा पहुंचा 20 लाख के पार, महाराज ने दी शुभकामनाएं

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जागेश्वर धाम मास्टर प्लान में, क्षेत्र की यातायात व्यवस्था, आने वाले 30-40 सालों के अनुरूप विकसित की जाए। आने वाले समय में जो क्षेत्र बॉटल नेक बन सकते हैं, उन्हें अभी से इस प्रकार से डिजाइन किया जाए कि यातायात बढ़ने के बाद भी जाम की संभावना कम हो। उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र में वन क्षेत्र होने के कारण ईको दूरिज्म की सम्भावनाएं भी तलाशी जाएं, साथ ही, बच्चों और युवाओं के अनुरूप ट्रेकिंग आदि की संभावनाएं भी तलाशी जाएं। उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम के पास वृद्ध जागेश्वर क्षेत्र को भी मास्टर प्लान में सम्मिलित करते हुए विकसित किया जाए।

यह भी पढें : Badrinath dham: भगवान बदरीनाथ विशाल के कपाट विधि विधान के साथ खुले, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

मुख्य सचिव ने प्रदेश भर में ऐसे दर्शनीय स्थलों को भी चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए, जहाँ दूरबीन स्थापित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में ऐसे बहुत से व्यू प्वाइंट हैं जहाँ से हिमालय की पूरी श्रंखला दिखाई देती है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के दौरान गढ़वाल क्षेत्र में काफी भीड़ होती है, ऐसे में कुमाऊं क्षेत्र विकसित हो जाने के बाद कुमाऊं क्षेत्र के ऐसे धार्मिक और पर्यटक स्थल पर्यटकों के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

यह भी पढें : उपलब्धि: जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रमुख दम्पति को मिला राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरुस्कार 2023

इस अवसर पर सचिव सचिन कुर्वे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

अंजी खड्ड ब्रिज (Anji Khad Bridge): भारतीय रेलवे ने देश में पहला केबल आधारित रेल पुल तैयार किया, अगले महीने होगी लॉन्चिंग

अंजी खड्ड ब्रिज (Anji Khad Bridge): भारतीय रेलवे ने देश में पहला केबल आधारित रेल पुल तैयार किया, अगले महीने होगी लॉन्चिंग मुख्यधारा डेस्क भारतीय रेलवे ने देश का पहला केबल आधारित रेल पुल तैयार कर लिया है। इस रेल […]
a 1 2

यह भी पढ़े