Header banner

IPL 2023: बीसीसीआई ने जारी किया आईपीएल का पूरा शेड्यूल, पहला मुकाबला 31 मार्च से, 52 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का रोमांच। जानिए कब होगा कौन सा मैच

admin
IMG 20230217 WA0000

IPL 2023: बीसीसीआई ने जारी किया आईपीएल का पूरा शेड्यूल, पहला मुकाबला 31 मार्च से, 52 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का रोमांच। जानिए कब होगा कौन सा मैच

मुख्यधारा डेस्क 

बीसीसीआई ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। आईपीएल का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस यानी हार्दिक पांड्या की टीम और एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के बीच होगा। ये मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

आईपीएल 2023 का लीग राउंड 52 दिनों तक चलेगा, लीग राउंड में 18 डबल हेडर भी शामिल हैं। फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। पिछले साल खेले गए आईपीएल के 15वें सीजन में पहली बार हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था। टूर्नामेंट के 74 मैच 12 अलग-अलग शहरों में होंगे।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के राशन विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर, मिलेगा NFSA के अंर्तगत लाभांश का भुगतान

आईपीएल टीमों के 10 शहरों के अलावा गुवाहाटी और धर्मशाला में भी मुकाबले होंगे। गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स टीम का और धर्मशाला का स्टेडियम पंजाब का होम ग्राउंड रहेगा। आईपीएल टीमों के 10 शहर मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद, दिल्ली, मोहाली और कोलकाता होंगे।

IMG 20230217 WA0041

आईपीएल मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट से होगी। एक अप्रैल को डबल हेडर खेला जाएगा। तीन सीजन बाद टूर्नामेंट का आयोजन होम और अवे फॉर्मेट में होगा। यानी टीम एक मैच घरेलू मैदान और दूसरा मैच दूसरी टीम के घरेलू मैदान पर खेलेगी।

एक टीम 7 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी और 7 मैच बाहर खेलेगी। लीग स्टेज का आखिरी मैच 21 मई को खेला जाएगा।

यह भी पढें :  ब्रेकिंग: उत्तराखंड में प्रस्तावित विद्युत दरों (Electricity rates) के संबंध में की जाएगी जनसुनवाई

इस सीजन का खिताबी मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। लीग स्टेज के मुकाबले 12 स्थान पर खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को क्रमशः धर्मशाला और गुवाहाटी में दो-दो घरेलू मैच खेलने हैं।

टूर्नामेंट के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है

ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं।

ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी, गुजरात टाइटंस को रखा गया है।

IMG 20230217 WA0042

1

Next Post

महाशिवरात्रि के अवसर पर जानिए कैसा रहेगा आपका राशिफल (Mahashivratri Rashiphal)

महाशिवरात्रि के अवसर पर जानिए कैसा रहेगा आपका राशिफल (Mahashivratri Rashiphal) दिनांक- 18 फरवरी 2023 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन – शनिवार संवत्सर नाम – नल युगाब्दः- 5124 विक्रम संवत- 2079 शक संवत -1944 अयन – सौम्यायण (उत्तरायण) गोल […]
Mahashivratri Rashiphal

यह भी पढ़े