द्वारीखाल/मुख्यधारा
विकासखण्ड द्वारीखाल के अंतर्गत स्वा. केन्द्र देवीखेत व जसपुर चिकित्सालय में आज प्रमुख महेंंद्र राणा ने द हंस फाउंडेशन के सहयोग से कोविड-19 के रोकथाम सामग्री का वितरण किया। इस दौरान प्रमुख ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायतवासियों को कोरोना को हराने के लिए प्रेरित किया।
द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा आजकल द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायतों व स्वास्थ्य केंद्रों में हंस फाउंडेशन के सहयोग से कोरोना से रोकथाम व नियंत्रण वाली सामग्री का वितरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज जसपुर व देवीखेत में उन्होंने आशा कार्यकत्रियों, प्रधानों व क्षे0पं0 सदस्यों को मास्क, सेनेटाइजर, पी0पी0ई० किट, गाउन किट, थर्मामीटर,आक्सीमीटर, स्टीमर एवं कोविड-19 से सम्बन्धित दवाई वितरित की।
इस मौके पर प्रमुख महेंद्र राणा ने करुणामई माता मंगला एवं पूज्य भोले जी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा इस महामारी में पूरे भारतवर्ष में जगह-जगह कोविड-19 की रोकथाम हेतु दवाई एवं अन्य सामाग्री आम जनता को उपलब्ध कराई जा रही है।
आशा कार्यकत्रियों, प्रधान ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्बोधन में उन्होंने कहा कि वे कोविड-19 में लगातार अच्छे कार्य कर रहे हैं, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हमें कोविड 19 को हर हाल में हराना है और यह आप सभी के सहयोग से ही संभव है। प्रमुख महेंद्र राणा का ६ मई को सिलोगी एवं जाखणीखाल पंचायत भवन में कोविड नियंत्रण सामग्री वितरण का कार्यक्रम है।