जखोली : ग्राम पंचायत मयाली के कृषकों को खेतीबाड़ी के लिए वितरित हुई छिड़काव मशीनें - Mukhyadhara

जखोली : ग्राम पंचायत मयाली के कृषकों को खेतीबाड़ी के लिए वितरित हुई छिड़काव मशीनें

admin
IMG 20200902 WA0005

जखोली। जैव उत्पाद परिषद् उत्तराखंड की सहयोगी संस्था श्री श्री रविशंकर के तत्वावधान में आर्ट ऑफ लिविंग के सौजन्य से ग्राम पंचायत मयाली के पंजीकृत 100 कृषकों को खेती बाड़ी के लिए निःशुल्क रुप से छिड़काव मशीनें वितरित की गयी।IMG 20200902 WA0012

IMG 20200902 WA0013

बुधवार को मयाली में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने संस्था की ओर से किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए निःशुल्क छिड़काव मशीनें वितरित की हैं।

IMG 20200902 WA0009

इस मौके पर प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को खेती बाड़ी में कीटनाशकों के छिड़काव के लिए निःशुल्क मशीनें प्रदान करने पर संस्था का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गांवों में जैविक व परंपरागत कृषि को बढ़ावा देने के लिए संस्था की सराहना करते हुए निकट भविष्य में विकासखंड जखोली के अन्य गांवों में भी कृषकों को पंजीकृत कर उन्हें भी जैविक व परम्परागत कृषि से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील संस्था से की है। इस अवसर पर संस्था के जिला समन्वयक सुरेश थपलियाल ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए किसानों को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, क्षेपंस आशीष नेगी, अर्जुन बगवाड़ी, सलमान खुर्शीद, पंकज गोस्वामी, देवेश्वरी देवी, सुंदर सिंह सिंगवाल, सुमित पुरोहित, जगदम्बा प्रसाद भट्ट, राम लाल, महावीर बंगरवाल आदि मौजूद थे।

Next Post

भाजपा विधायक भी आए कोरोना संक्रमण की चपेट में। दूसरे एमएलए के गनर पॉजीटिव

देहरादून। कोरोना संक्रमण प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि यहां मरीजों की रिकवरी दर करीब ६८ प्रतिशत के आस-पास बनी हुई है, लेकिन अब आम से लेकर खास लोगों को भी कोरोना से जूझना पड़ रहा है। अब […]
PicsArt 09 02 06.12.09

यह भी पढ़े