ऋषिकेश/मुख्यधारा
आज सुबह ऋषिकेश-देवप्रयाग मार्ग पर कौडियाला (Kaudiyala Car Accident) के समीप खाई में गिरी कार चार यात्रियों सहित गंगा नदी में समा गई। यह जानकारी रेस्क्यू टीम को गंगा किनारे मिले नंबर प्लेट, मोबाइल व आधार कार्ड के आधार पर हुई। ये लोग केदारधाम धाम के दर्शन कर लौट रहे थे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रात: व्यासी पुलिस को कौडियाला के पास कार खाई (Kaudiyala Car Accident) में गिरने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर एसडीआरएफ व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सघन सर्च अभियान के दौरान गंगा किनारे बैग, नंबर प्लेट, मोबाइल फोन व आधार कार्ड जैसे अहम चीजें हाथ लगी। जिसके आधार पर परिजनों की जानकारी जुटाई गई। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया था कि कार खाई से गिरते हुए सीधे गंगा में समा गई।
इन दस्तावेजों में मिले आधार कार्ड पर पंकज शर्मा (52) पुत्र ओमप्रकाश शर्मा, शास्त्रीनगर मेरठ का पता दर्ज था। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा इन लोगों के परिजनों से संपर्क कर पूरी जानकारी जुटाई गई। जिस पर ज्ञात हुआ कि उक्त लोग आल्टो कार से केदारनाथ की यात्रा पर 10 जुलाई को आए थे। वहां दर्शन कर आज वे वापस लौट रहे थे। इन लोगों में पंकज शर्मा के अलावा गुलवीर जैन(40) पुत्र दर्शन जैन शास्त्रीनगर मेरठ, नितिन (25 पुत्र राजेश शास्त्रीनगर मेरठ एवं हर्ष गुर्जर (19) पुत्र संजय निवासी काशीपुर मेरठ शामिल थे। इन सभी लोगों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।
इधर गंगा का तेज बहाव होने के चलते ऋषिकेश ढालवाला से डीप डाविंग टीम को बुलाया गया है। जिसके बाद से एसडीआरएफ, पुलिस व जल पुलिस द्वारा गंगा में उक्त लापता चारों लोगों को (Kaudiyala Car Accident) ढूंढने के लिए सर्च अभियान जारी है।
यह भी पढें : दुःखद समाचार: कौडियाला के पास कार गंगा में समाई (Kaudiyala Car Accident), सर्च अभियान शुरू
यह भी पढें: पहाड़ों की हकीकत : …तो इसलिए हो रहे Uttarakhand के गांव खाली!