नैनीताल। वर्ष 2013 में केदारनाथ धाम में आई महाविनाशकारी दैवीय आपदा में मारे गए लोगों को खोजने और इसकी जांच को सरकार ने कमेटी का गठन कर दिया है।
इसके लिए सरकार की ओर से एसडीआरएफ के आईजी की अध्यक्षता में पुरातात्विक विभाग, सर्वे ऑफ इंडिया, वाडिया इंस्टिट्यूट देहरादून और हिमालयन ग्लेशियोलॉजी के विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है।
बताते चलें कि दिल्ली निवासी अजय गौतम ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि केदारनाथ आपदा में दफन हुए करीब साढे तीन हजार लोगों को ढूंढने में उत्तराखंड सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
इस मामले में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि कुमार मलिमथ एवं न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ में सुनवाई हुई। सरकार ने इसकी जानकारी शपथपत्र के माध्यम से हाईकोर्ट को दी थी। इस पर हाईकोर्ट ने उक्त कमेटी को दो महीने के भीतर मामले की जांच रिपोर्ट सरकार को देने के निर्देश दिए हैं। अब सरकार को उस रिपोर्ट को सार्वजनिक भी करना होगा, ताकि आम जन का संशय भी स्थिति से स्पष्ट हो सके।
हाईकोर्ट : केदारनाथ आपदा में लापता लोगों के कंकाल ढूंढने को कमेटी गठित। दो महीने में होगी जांच
