Kedarnath dham: श्रद्धालु कर सकेंगे भगवान ईशानेश्वर शिव (Ishaneshwar Shiva) के दर्शन - Mukhyadhara

Kedarnath dham: श्रद्धालु कर सकेंगे भगवान ईशानेश्वर शिव (Ishaneshwar Shiva) के दर्शन

admin
k 1 6

Kedarnath dham: श्रद्धालु कर सकेंगे भगवान ईशानेश्वर शिव (Ishaneshwar Shiva) के दर्शन

श्री केदारनाथ धाम में भगवान ईशानेश्वर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम का यज्ञ-हवन के बाद समापन

श्री केदारनाथ धाम/मुख्यधारा

श्री केदारनाथ भगवान के अराध्य गुरु भगवान ईशानेश्वर मंदिर का नव निर्माण पूरा होने के बाद आज प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम यज्ञ – हवन की पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया है तथा देव मूर्तियों को विधि -विधान से मंदिर में स्थापित कर दिया गया।इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान ईशानेश्वर जी के दर्शन किये।

k 2 7

प्राण प्रतिष्ठा के त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन श्री केदार सभा द्वारा किया गया। इस अवसर पर केदार सभा द्वारा श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का भब्य स्वागत किया गया।

यह भी पढें : सख्ती: लम्बे समय से गायब शिक्षकों के खिलाफ उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) ने की कार्रवाई करने की तैयारी

मंगलवार को श्री केदार सभा के तत्वाधान में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से संकल्प लेकर आचार्य विद्वानों द्वारा भगवान ईशानेश्वर मंदिर की प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ किया था।

तीन दिन तक चले प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का आज बृहस्पतिवार को यज्ञ हवन के बाद विधिवत देव मूर्तियां मंदिर में प्रतिष्ठापित की गयी, इसी के साथ श्री ईशानेश्वर मंदिर में आज से पूजा-अर्चना तथा दर्शन शुरू हो गये है‌। श्री केदारनाथ भगवान की पूजा-अर्चना भोग लगाने से पहले श्री ईशानेशवर भगवान की पूजा-अर्चना तथा भोग लगाया जाने की परंपरा है।

2013 की केदारनाथ आपदा में श्री ईशानेश्वर मंदिर पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। श्रद्धालुओं द्वारा लगातार श्री ईशानेश्वर मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग की जा रही थी।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड में इस विभाग में हुई तबादलों (Transfers) की लिस्ट जारी, देखें पूरी सूची

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने विगत वर्ष से ही मंदिर के पुनर्निर्माण हेतु दानी दाताओं से भी अपील की थी तथा आर्किलाजिकल सर्वे आफ इंडिया ने उत्तर- पूर्व अर्थात ईशान दिशा का सर्वेक्षण किया था। तत्पश्चात डेढ़ करोड़ की लागत से मुंबई महाराष्ट्र के एक दानीदाता मनोज सोलंकी द्वारा भब्य ईशानेश्वर मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया है तथा आज मंदिर की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का समापन हो गया है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, दानीदाता मनोज सोलंकी तथा उनके पारिवारिक जन सहित धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, पुजारी शिवलिंग केदारनाथ सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, महामंत्री राजेंद्र तिवारी,पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला, केशव तिवारी सहित श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

यह भी पढें : सेना (Army) में भर्ती होने की तैयारी कर रहे उत्तराखंडी युवाओं के लिए अच्छी खबर: रानीखेत में 20 जून से होगी सेना की भर्ती रैली

Next Post

सीएम का बड़ा बयान: मंत्रिमंडल विस्तार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा- जीतन राम मांझी भाजपा से मिले थे और हमारी मीटिंग की खबर पहुंचाते

सीएम का बड़ा बयान: मंत्रिमंडल विस्तार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा- जीतन राम मांझी भाजपा से मिले थे और हमारी मीटिंग की खबर पहुंचाते मुख्यधारा डेस्क बिहार की नीतीश सरकार ने आज मंत्रिमंडल विस्तार किया। राज्य में लगातार […]
cm 1 1

यह भी पढ़े