ऊधमसिंहनगर। लद्दाख में शहीद हुए ऊधमसिंहनगर के किच्छा गौरीकला निवासी देव बहादुर का पार्थिव शरीर आज सुबह ऊधमसिंहनगर पहुंच गया है। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर पहुंचा, क्षेत्रवासियों का अश्रु धाराओं के साथ देशभक्ति के नारे लगाते हुए उनके काफिले के साथ जन सैलाब उमड़ पड़ा।
उनका पार्थिव शरीर लद्दाख से सेना के हेलीकॉप्टर से दिल्ली तक लाया गया और वहांं से सेना के वाहन से उधम सिंह नगर लाया गया। इस दौरान “जब तक सूरज चांद रहेगा देव तेरा नाम रहेगा” के नारों से माहौल देशभक्ति के साथ ही गमगीन हो गया। इस काफिले के साथ विधायक राजेश शुक्ला भी उपस्थित थे।
शहीद देव बहादुर का पार्थिव शरीर गौरीकला स्थित प्राथमिक स्कूल में क्षेत्रवासियों के अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा। राज्यपाल द्वारा उन्हें पुष्प चक्र अर्पित किया जाएगा और उत्तराखंंड सरकार की ओर से यशपाल आर्य उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। तत्पश्चात उनका अंतिम संस्कार कनकपुर और राजापुर के बीच स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा।
जमीन पर बिछी डायनामाइट पर देव बहादुर का पैर पड़ने से हुए विस्फोट में वह शहीद हो गए थे। तभी से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह 2016 में भारतीय सेना के 6/1 गोरखा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे।