Header banner

दिवंगत पत्रकार मंजुल सिंह माजिला के परिवार की आर्थिक सहायता को हरसंभव प्रयास करेगा ‘उत्तरांचल प्रेस क्लब’

admin
IMG 20250212 WA0036

दिवंगत सदस्य मंजुल सिंह मांजिला को उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि

दिवंगत पत्रकार मंजुल सिंह माजिला के परिवार की आर्थिक सहायता को हरसंभव प्रयास करेगा उत्तरांचल प्रेस क्लब

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तरांचल प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रतिष्ठित कैमरामैन मंजूल सिंह मांजिला के आकस्मिक निधन पर क्लब में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ जनों एवं प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।

गत दिवस रायपुर स्टेडियम में कवरेज के दौरान हृदयगति रुकने से  मांजिला का असामयिक निधन हो गया था, जिससे उत्तरांचल प्रेस क्लब एवं पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मंजुल सिंह मांजिला न केवल एक कुशल कैमरामैन थे, बल्कि उनके सरल स्वभाव और कार्य के प्रति समर्पण ने उन्हें सभी का प्रिय बना दिया था। उनके आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत को गहरी क्षति पहुँची है।

IMG 20250212 WA0035

शोक सभा का संचालन करते हुए महामंत्री सुरेंद्र सिंह डसीला ने स्व. मंजूल सिंह मांजिला के व्यक्तित्व और उनकी पत्रकारिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब, स्व. मांजिला के परिवार की आर्थिक सहायता हेतु हरसंभव प्रयास करेगा। इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि जो भी साथी दिवंगत पत्रकार के परिवार की सहायता करना चाहते हैं, वे प्रेस क्लब वैलफेयर फंड में योगदान दे सकते हैं।

इस अवसर पर प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, अभय सिंह कैन्तुरा, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य शूरवीर सिंह भण्डारी, संदीप बडोला, रमन कुमार जायसवाल, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, मनबर सिंह रावत, मो. असद समेत कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।

शोकसभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखण्ड में इन अधिकारियों के हुए तबादले

देहरादून/मुख्यधारा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में कई सूचना अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इस संबंध में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड के सूचना […]

यह भी पढ़े