हरिद्वार: अवैध खनन(avaidh khanan) पर प्रशासन का हंटर। एक क्रशर सीज। अधिकारियों को इसकी रोकथाम को लेकर सख्त हिदायत - Mukhyadhara

हरिद्वार: अवैध खनन(avaidh khanan) पर प्रशासन का हंटर। एक क्रशर सीज। अधिकारियों को इसकी रोकथाम को लेकर सख्त हिदायत

admin
1649154028917

हरिद्वार। प्रदेश में लगातार अवैध खनन (avaidh khanan) की शिकायतें सामने आती रही हैं। बावजूद इसके संबंधित अधिकारी अवैध खनन पर लगाम लगाने में नाकाम रहे हैं। इसके इतर छोटी-छोटी कार्यवाहियां विभाग द्वारा होती रहती है। इसी कड़ी में हरिद्वार जनपद में अवैध खनन(avaidh khanan) के खिलाफ क्रशर को सीज किया गया है। इससे अवैध खनन से जुड़े लोगों में खलबली की स्थिति है।

1649154052924

जनपद व तहसील हरिद्वार के अंतर्गत दादूबास क्षेत्र से गत दिवसों से अवैध खनन/अवैध परिवहन(avaidh khanan) की मिल रही थी। लगातार मिल लही सूचनाओं/शिकायतों के संदर्भ में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा पूर्व में प्रशासन एवं खनन विभाग को कड़े निर्देश दिए।

इसी क्रम में आज उपजिलाधिकारी हरिद्वार (पूरण सिंह राणा) एवं खनन अधिकारी (रवि नेगी) द्वारा क्षेत्र में औचक निरक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान एक 10 टायर डम्फर स0 uk08cb 7475 को कर्सर से तैयार उपखनिज के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर मौके पर सीज किया गया, जिसकी सुपुद्गी थाना इमलीखेड़ा में दी गई।

मौके पर वाहन चालक द्वारा अपने बयान में उपखनिज को दादुबॉस में स्थित कर्सर में लाया बताए जाने पर संबधित कर्सर को अवैध परिवहन (avaidh khanan) में संलिप्त पाए जाने/ अन्य अनिमितताओं के दृष्टिगत अग्रिम आदेशों तक सीज किया गया है। साथ हो अवैध खनन/ परिवहन कर्ता (avaidh khanan) के विरुद्ध नियमानुसार अर्थदंड लगाये जाने संबधित आख्या को जिलाधिकारी के सम्मुख प्रेषित किया जा रहा है।

1649154003787

मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी एवं खान अधिकारी का कहना है कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद अंतर्गत किसी भी स्थल क्षेत्र में अवैध खनन/ भंडारण / परिवहन पर सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं और उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। किसी भी दशा में अवैध खनन/ परिवहन / भंडारण कर्ताओ (avaidh khanan) को बख्शा नहीं जायगा।

इससे पूर्व भी विगत दिनों कुछ अन्य क्रशरों व वाहनों पर विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। बावजूद इसके खनन करने वाले लोगों पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है।

 

यह भी पढें: बड़ी खबर: सीएम धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(rajnath singh) के सामने रखी उत्तराखंड की ये दो बड़ी मांगें

 

यह भी पढें: बिग ब्रेकिंग: इस जिले में पुलिस कर्मियों के बंपर तबादले(police transfer)। देखें सूची

 

यह भी पढें: हरिद्वार: अवैध खनन पर प्रशासन का हंटर। एक कर्सर सीज। अधिकारियों को इसकी रोकथाम को लेकर सख्त हिदायत

 

यह भी पढें: दु:खद: यहां खाई में गिरा ट्रक(Accident), तीन लोगों की दर्दनाक मौत

 

यह भी पढें: बड़ी खबर: CM Dhami ने की पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात। ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन निर्माण के लिए डी.पी.आर. तैयार

Next Post

बिग ब्रेकिंग: इस जिले में पुलिस कर्मियों के बंपर तबादले(police transfer)। देखें सूची

ऊधमसिंहनगर/मुख्यधारा ऊधमसिंहनगर जनपद में पुलिस कर्मियों के बड़ी मात्रा में स्थानांतरण (police transfer) कर दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज ट्रांसफर आदेश जारी है। स्थानांतरण आदेश के अनुसार 26 पुलिस कांस्टेबल और 12 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया […]
transfer police

यह भी पढ़े