बड़ी खबर: चंपावत से चुनाव लडऩे को लेकर सीएम धामी (cm dhami) ने कही ये बड़ी बात - Mukhyadhara

बड़ी खबर: चंपावत से चुनाव लडऩे को लेकर सीएम धामी (cm dhami) ने कही ये बड़ी बात

admin
01 04 2022 cm dhami in champawat 225904462 1

मुख्यधारा/देहरादून

सीएम पुष्कर सिंह धामी (cm dhami) के मुख्यमंत्री बनने के बाद से उनके लिए उपचुनाव लडऩे के लिए अनुकूल सीट की ढूंढखोज की जा रही थी। कई विधायकों के धामी के लिए अपनी सीट छोडऩे की पेशकश करने के बाद आखिर आज उनके लिए चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधायकी से त्यागपत्र दे दिया है। अब सीएम धामी चंपावत से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे। इसके बाद धामी की पहली प्रतिक्रिया आई है।

कैलाश गहतोड़ी के सीएम धामी (cm dhami) के लिए चंपावत सीट खाली करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस क्षेत्र के विधायक कैलाश गहतोड़ी का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। साथ ही इस क्षेत्र की जनता का भी उन्होंने हृदय से आभार जताते हुए कहा कि वे मुझे इतना स्नेह व प्यार दे रहे हैं, मैं दिल से उनका आभारी हूं।

उन्होंने कहा कि उनका पहला प्रयास होगा कि ये क्षेत्र देश के मानचित्र पर पहले पायदान पर खड़ा हो, चाहे वह पर्यटन का क्षेत्र हो, बागवानी का क्षेत्र हो या ऊर्जा का क्षेत्र हो। रोजगार के क्षेत्र में भी हम नए-नए अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।

Screenshot 20220421 085554 WhatsApp

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र सीमांत क्षेत्र है और उनके लिए यह क्षेत्र नया नहीं है, क्योंकि उनका बचपन यहीं बीता है। मेरे उपचुनाव लडऩे के लिए कई विधायकों ने अपने क्षेत्र से चुनाव लडऩे के प्रस्ताव आए थे, इस क्षेत्र से भी आया था, लेकिन मुझे लगता है कि बाबा गोरखनाथ, बाबा गोल्ज्यू महाराज, मां पूर्णागिरी, मां बैराई सारे देवी-देवताओं का ये आदेश हुआ। मैं समझता हूं कि उन्होंने ही इस क्षेत्र की सेवा करने के लिए मुझे यहां आने का अवसर प्रदान किया।

 

यह भी पढें: …जानिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना (suryakant dhasmana) क्यों हुए cm धामी के मुरीद!

 

यह भी पढें: उत्तराखंड से बड़ी खबर: चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी (kailash gahtori) ने दिया इस्तीफा। सीएम धामी लड़ेंगे इस सीट से चुना

Next Post

ब्रेकिंग: उपचुनाव की सीट फाइनल होते ही cm dhami ने चंपावत के विकास के लिए की कई घोषणाएं

कुमाऊं अंचल के प्रमुख सत्रह धामों के लिए बनाया जाएगा एक खास कॉरिडोर चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm dhami) का चंपावत के तल्ला देश क्षेत्र में विख्यात एवं पवित्र धाम बाबा गुरु गोरख नाथ मंदिर में निर्धारित समयानुसार आगमन हुआ। […]
IMG 20220421 WA0043

यह भी पढ़े