ऊधमसिंहनगर। लेह लद्दाख से एक बुरी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तराखंड के किच्छा निवासी एक 24 साल का जवान शहीद हो गया है।
बताया गया कि वह वर्ष 2016 में सेना में भर्ती हुआ था। तब से उनके परिजन अपने पुत्र को सेना में देख बड़े प्रसन्न थे, लेकिन अचानक उनकी प्रसन्नता शोक में बदल गई है। जैसे ही परिजनों को उनके शहीद होने की खबर मिली, वहां कोहराम मच गया एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा क्षेत्र के गौरीकला के निवासी देव बहादुर थापा पुत्र शेर बहादुर थापा इन दिनों लेह लद्दाख में तैनात थे। उस क्षेत्र में आजकल चीन से तनातनी चल रही है। शनिवार रात को बनबसा में स्थित सेना के कैंप की ओर से देव बहादुर थापा के शहीद होने की सूचना उनके परिजनों को दी गई, जिससे वहां कोहराम मच गया। निकट संबंधी और आस-पड़ोस के लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं। आज शाम या रात्रि तक शहीद का शव घर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
इस दुखद खबर के बाद किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला पीड़ित परिजनों के घर पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया।
इसके अलावा उनके निधन से नानकमत्ता के विधायक प्रेम सिंह राणा ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं और परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।