Header banner

ऋषिकेश : महर्षि बाल्मीकि ने सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने में निभाई अहम भूमिका : अनिता ममगाईं

admin
a 1 5

ऋषिकेश : महर्षि बाल्मीकि ने सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने में निभाई अहम भूमिका : अनिता ममगाईं

त्रिवेणी घाट स्थित महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंदिर में नि. महापौर अनिता ममगाईं ने की पुष्पांजलि अर्पित

ऋषिकेश/मुख्यधारा

हिंदू धर्म के सबसे अहम महाकाव्यों में से एक रामायण की रचना करने वाले महर्षि बाल्मिमी की जयंती पर नि. महापौर ऋषिकेश नगर निगम अनिता ममगाईं ने गंगा तट स्थित त्रिवेणी घाट पर बने महर्षि बाल्मीकि मंदिर में जा कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर उनको याद किया। साथ ही उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, महर्षि बाल्मीकि को उनकी विद्वता और तप के कारण महर्षि की पदवी प्राप्त हुई थी। उन्होंने हिंदू धर्म के सबसे अहम महाकाव्यों में से एक रामायण की रचना की थी। साथ ही उन्हें संस्कृत का आदि कवि अर्थात संस्कृत भाषा के प्रथम कवि के रूप में भी जाना जाता है। उनके जीवन से हम बहुत कुछ सीख मिलती है।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand : खाद्य पदार्थों में थूक व गंदगी मिलाने की घटानाओं के बाद सीएम धामी के निर्देश पर FDA ने जारी की गाइडलाइन, इतना लगेगा जुर्माना

इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा आज का दिन महान दिन है। बाल्मीकि जी अगर रामायण नहीं लिखते तो आज हम श्री राम के बारे कैसे जानते ? सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने में महर्षि बाल्मीकि का अहम योगदान रहा है। इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों को भी धन्यवाद कहा इस तरह के महापुरुषों, महिर्षियों के कायक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। इससे समाज मजबूत होता है। समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

यह भी पढ़ें : शरद पूर्णिमा : धार्मिक मान्यताओं से जुड़ी है शरद पूर्णिमा, देवी लक्ष्मी की जाती है पूजा, चंद्रमा की रोशनी में खीर रखने की भी परंपरा

कार्यक्रम में इस अवसर पर अक्षय खेरवाल, नरेश खेरवाल, मुकेश खेरवल, महेन्द्र, राकेश खेरवाल , जितेंद्र, अजय बागड़ी, सन्नी , सीमा, पुष्पा, अंजली, रेखा, भारती, विजया, सुमन, प्रिया आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

एसजीआरआरयू खेलोत्सव : योगिक साइंस की क्रिकेट में खिताबी जीत

एसजीआरआरयू खेलोत्सव : योगिक साइंस की क्रिकेट में खिताबी जीत देवराज मैन आफ दि मैच चुने गए बास्केटबाॅल में नर्सिंग एवम् मैनेजमेंट की खिताबी जीत डाॅन्ची एवम् आयुष कोठियाल प्लेयर आफ दि मैच चुने गए देहरादून/मुख्यधारा श्री गुरु राम राय […]
s 1 27

यह भी पढ़े