Header banner

महाशिवरात्रि : देशभर के शिवालयों में सुबह से ही भारी भीड़, महाकुंभ के आखिरी स्नान में संगम में डुबकी लगाने उमड़े लाखों श्रद्धालु

admin
m 1 10

महाशिवरात्रि : देशभर के शिवालयों में सुबह से ही भारी भीड़, महाकुंभ के आखिरी स्नान में संगम में डुबकी लगाने उमड़े लाखों श्रद्धालु

मुख्यधारा डेस्क

डेढ़ महीने बाद आखिरकार वह दिन आ गया जब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज महाकुंभ का समापन होने जा रहा है। देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। महाकुंभ के आखिरी विशेष स्नान में डुबकी लगाने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ है। लोग आज स्नान कर पुण्य लाभ लेना चाहते हैं।

m 1 9

प्रयागराज में लोगों का आना लगातार जारी है। पुलिस लगातार लोगों को आने-जाने की जानकारियां देकर मदद कर रही है। भारी भीड़ को देखते हुए योगी सरकार ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। आज महाकुंभ का 45वां दिन है। महाशिवरात्रि के मौके पर देशभर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। लोग शिव की अराधना में डूब चुके हैं।

यह भी पढ़ें : दुगड्डा पार्क में तीन दिवसीय शहीद मेले का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ, दुगड्‌डा ब्लॉक में मिनी स्टेडियम की होगी स्थापना

महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ था। अभी तक 5 शाही स्नान पूरे हो चुके हैं। आज महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ मेले का अंतिम शाही स्नान है। अब मेला अपने समापन की ओर आगे बढ़ रहा है। अंतिम शाही स्नान में शामिल होने के लिए त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं ताकि महाकुंभ मेले के दौरान संगम में स्नान कर सकें। 44वें दिनों में 65 करोड़ से अधिक लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग यहां स्नान कर रहे हैं।

वहीं धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल में भगवान शिव के ससुराल पौराणिक दक्षेश्वर महादेव मंदिर और अन्य सभी शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं तमाम शिवालय बम-बम भोले के जयकारों से गूंज रहे हैं।

m 2 2

यह भी पढ़ें : आईपीएस केवल खुराना कैंसर से लड़ाई हार गए हैं

हरिद्वार में हर की पैड़ी पर सुबह से ही श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं देश के अन्य राज्यों से आए श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद पूजा-अर्चना व दान पुण्य कर रहे हैं। सुबह से ही हरकी पौड़ी ब्रह्म कुंड पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। मान्यता है कि पौराणिक महाशिवरात्रि पर दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आज के दिन जो व्यक्ति दक्षेश्वर महादेव स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक करता है, उसे अन्य स्थान पर जल चढ़ाने से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है।

गोरखनाथ मंदिर से सीएम योगी महाकुंभ की कर रहे निगरानी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर पर्व की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

यह भी पढ़ें : मीनाक्षी नेगी : उत्तराखंड की बेटी बनी कर्नाटक की पहली महिला वन प्रमुख (हॉफ़)

सुरक्षा के अहसास के साथ श्रद्धालुओं को कहीं भी किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। शहर में नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्र नगर पंचायतें व पंचायतीराज विभाग यह सुनिश्चित करे कि सभी शिवालयों और उनके आसपास के क्षेत्र में सफाई के पुख्ता इंतजाम हो। मंदिर परिसर में कहीं भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और यातायात पुलिस की तैनाती की जाए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था बनाई जाए।

यह भी पढ़ें : कायाकल्प का अरमान, जादुंग की होगी अलग पहचान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

2 मई को खुलेंगे ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट

2 मई को खुलेंगे ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट ऊखीमठ/मुख्यधारा विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7 बजे बैशाख, मास, मिथुन राशि, वृष लग्न में विधि- विधान से खुलेंगे। 27 अप्रैल को […]
k 1 3

यह भी पढ़े