मल्लिकार्जुन (Mallikarjun Kharge) बने कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, खड़गे को 7897 और शशि थरूर को 1072 वोट मिले
मुख्यधारा डेस्क
कांग्रेस के नए अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) चुनाव जीत गए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को अध्यक्ष पद के चुनाव में हरा दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले। जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे शशि थरूर को 1072 वोट मिले।
वहीं, 416 वोट अमान्य हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को हुई वोटिंग में कुल 9385 डेलिगेट्स ने वोट डाले थे। कांग्रेस को 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला। इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी अध्यक्ष रहे थे।
मल्लिकार्जुन की जीत के बाद मतगणना एजेंट गौरव गोगोई ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक पल है। हमें गर्व है कि इतने लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराया गया है। हम सोनिया गांधी के प्रति भी आभार महसूस करते हैं जिन्होंने मुश्किल समय में पार्टी की कमान संभाली। वोटिंग की गिनती की प्रक्रिया के बीच शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, मैं “धन्यवाद” करता हूं उन सभी का जिन्होंने इसे एक ऐतिहासिक ईवेंट बनाया।
वहीं दूसरी ओर नतीजों से पहले ही राहुल गांधी ने बता दिया कि नया अध्यक्ष कौन होगा। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल ने बुधवार को आंध्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान जब मीडिया ने कांग्रेस में उनके भावी रोल पर सवाल किया तो राहुल ने जवाब दिया- खड़गेजी से पूछो, वही तय करेंगे मेरा रोल।
भारत जोड़ो यात्रा में आंध्र प्रदेश पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस अकेली ऐसी पार्टी है, जिसमें इलेक्शन होता है और उसका अपना इलेक्शन कमीशन है। मैंने कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री के साथ काम किया। वे काफी स्पष्ट वक्ता हैं। सारे मसले उनकी नजर में लाए गए हैं और वही एक्शन लेंगे। हर कोई कांग्रेस में चुनाव के बारे में पूछता है। मुझे कांग्रेस पर फख्र है, जिसमें ओपन और ट्रांसपेरेंट चुनाव हो रहे हैं। कोई दूसरी पार्टियों के भीतर चुनाव में इंट्रेस्ट क्यों नहीं लेता, चाहे वो भाजपा हो या दूसरी क्षेत्रीय पार्टियां। काउंटिंग के दौरान थरूर के चीफ इलेक्शन कैंपेनर सलमान सोज ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और तेलंगाना में वोटिंग से पहले, पोलिंग के दौरान और मतदान के बाद गड़बड़ियों का आरोप लगाया। सोज ने कहा कि हमने इस बारे में पार्टी के चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री को बता दिया है।
यह भी पढें : ब्रेकिंग : पीएम मोदी का बद्री-केदार का दौरा फाइनल। 21 अक्टूबर को ऐसा रहेगा कार्यक्रम