बोर्ड की बैठक में लगी मुहर : पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी (Roger Binny) बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए, सौरव गांगुली का खत्म हुआ कार्यकाल - Mukhyadhara

बोर्ड की बैठक में लगी मुहर : पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी (Roger Binny) बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए, सौरव गांगुली का खत्म हुआ कार्यकाल

admin
IMG 20221018 WA0024

पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी (Roger Binny) बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए, सौरव गांगुली का खत्म हुआ कार्यकाल

मुख्यधारा डेस्क 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी (Roger Binny) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। ‌ मुंबई में बोर्ड की बैठक में रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का प्रेसिडेंट चुना गया। ‌वो सौरव गांगुली की जगह लेंगे।

बीसीसीआई की बैठक मुंबई के ताज होटल में हुई। बैठक में सचिव जय शाह, पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और रोजर बिन्नी (Roger Binny) भी मौजूद थे। 67 वर्षीय बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे। वे निर्विरोध चुनाव जीत गए।

रोजर बिन्नी (Roger Binny) 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 एक दिवसीय मैच खेले हैं। बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर बिन्नी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 124 इंटरनेशनल विकेट और 1459 रन बनाए।

उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी और करियर का आखिरी मुकाबला भी पाक टीम के खिलाफ ही खेला। वह 1987 में रिटायर हो गए थे। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोजर बिन्नी ने एशियाई क्रिकेट परिषद डेवलपमेंट ऑफिसर के तौर पर लंबे समय तक काम किया।

इस दौरान उन्होंने कई देशों में जाकर युवाओं को क्रिकेट सिखाया। वह साल 2000 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं। य

ह पहली बार था जब भारतीय टीम ने यह टूर्नामेंट जीता था। रोजर बिन्नी (Roger Binny) भारत के लिए खेलने वाले पहले एंग्लो इंडियन खिलाड़ी हैं।‌ बिन्नी स्कॉटिश मूल के हैं।

बता दें रॉजर बिन्नी (Roger Binny) के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। वहीं सौरव गांगुली की बात करें तो वह अब बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन में वापसी करने वाले हैं। सौरव गांगुली के आईसीसी में जाने की अटकलें भी लगाई जा रही थी, लेकिन बीसीसीआई की आम सभा में इस मुद्दे पर चर्चा ही नहीं हुई।

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : पीएम मोदी का बद्री-केदार का दौरा फाइनल। 21 अक्टूबर को ऐसा रहेगा कार्यक्रम

 

यह भी पढें : बिग ब्रेकिंग (Helicopter crash) केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, आधा दर्जन लोगों के मौत की सूचना

Next Post

अच्छी खबर : जमरानी बांध परियोजना (Jamrani Dam Project) को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सम्मिलित करने की स्वीकृति। CM धामी ने जताया PM का आभार

जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में दी गई स्वीकृति (Jamrani Dam Project)  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री  गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी […]
images 24

यह भी पढ़े