उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून लाने पर महापौर Anita Mamgai ने सीएम धामी का जताया आभार

admin
p 1 1

उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून लाने पर महापौर अनिता ममगाई (Anita Mamgai) ने सीएम धामी का जताया आभार

ऋषिकेश/मुख्यधारा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऋषिकेश आगमन पर महापौर अनिता ममगाई ने उनका स्वागत और अभिनंदन के साथ सख्त नकल विरोधी कानून बनाने के लिए उनका आभार जताया।

p 2 1

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के राशन विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर, मिलेगा NFSA के अंर्तगत लाभांश का भुगतान

वृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम के लिए ऋषिकेश पहुंचे मुख्यमंत्री का पूर्णानंद इंटर कॉलेज के हैलीपैड पर महापौर ने उनका अभिनंदन किया। इस दौरान प्रदेश में युवाओं की भावनाओं के अनुरूप सख्त नकल विरोधी कानून लाने के लिए महापौर ने उनका आभार जताया।

p 3 1

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: Uttarakhand में गौवंश क्रूरता के अपराध में 62 मुकदमे दर्ज व 205 अभियुक्तों को भेजा गया जेल

महापौर ने बताया कि युवाओं की भावनाओं को समझते हुए जिस प्रकार से  उत्तराखंड सरकार द्वारा इतने कम समय पर यह नकल विरोधी कानून राज्य में लागू किया गया है, इससे राज्य के नौजवानों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कड़े नकल विरोधी कानून से राज्य के युवा पूरी तरह से संतुष्ट एवं आश्वस्त हैं तथा आगामी परीक्षाओं हेतु उत्साहित हैं। युवाओं का व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है। सभी अभ्यर्थी पूरे उत्साह एवं लगन से परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। नकल विरोधी कानून आने के बाद नकल माफिया प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ बिल्कुल भी खिलवाड़ नहीं कर सकेंगे।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: ये रहे धामी कैबिनेट बैठक (Dhami cabinet meeting) के महत्वपूर्ण फैसले

इस दौरान दीपक धामीजा भाजपा जिला महामंत्री, टिहरी जिला जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, इंद्रा आर्या (महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष), कपिल गुप्ता, पार्षद विजय बडोनी, विपिन पंत, अनिता रैना, मनीष बनवाल, राकेश भट्ट (मडल अध्यक्ष ), गौरव कैंथोला ( मंडल महामंत्री) , संजय व्यास, राजेश कोठियाल, जयंत शर्मा आदि मोजूद रहे।

Next Post

हिमाचल के सुप्रसिद्ध लोक गायक AC Bhardwaj के गीतों की रही धूम

हिमाचल के सुप्रसिद्ध लोक गायक एसी भारद्वाज (AC Bhardwaj) के गीतों की रही धूम हिमांचली गांनो में झूमे अतिथि व दर्शक  कार्यक्रम की शुरुआत उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की नीरज उत्तराखंडी/पुरोला पुरोला नगर पंचायत द्वारा आयोजित 15 […]
hima1

यह भी पढ़े