ग्राफिक एरा के छात्रों को एमजी मोटर्स देगा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ट्रेनिंग - Mukhyadhara

ग्राफिक एरा के छात्रों को एमजी मोटर्स देगा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ट्रेनिंग

admin
g 1 5

ग्राफिक एरा के छात्रों को एमजी मोटर्स देगा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ट्रेनिंग

देहरादून/मुख्यधारा 

ग्राफिक एरा में इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी और एमजी मोटर्स के बीच एक एमओयू किया गया।

यह एमओयू गुजरात के हलोल स्थित एमजी मोटर्स के प्लांट पर किया गया। इस अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल कैंपस के निदेशक कर्नल अनिल कुमार नायर ने कहा कि उद्योग जगत में कोर इंजीनियरिंग की मांग बढ़ रही है। कंपनियों से जुड़ने के कारण छात्र-छात्राओं को इंडस्ट्री का अच्छा अनुभव मिलेगा और नई तकनीकों में प्रशिक्षण मिलने से प्लेसमेंट के अवसर भी बढ़ जाएंगे। एमजी मोटर्स में वैल्यू एडिशन व वैल्यू इंजीनियरिंग के निदेशक समीर जिंदल ने कहा कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तकनीकों में लगातार बड़े बदलाव आ रहे हैं। इस वजह से ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स की ज्यादा आवश्यकता है। पढ़ाई के साथ-साथ प्रशिक्षण मिलने से छात्र-छात्राएं डिग्री मिलने से पहले ही उद्योग जगत के लिए तैयार हो जाएंगे। एमजी मोटर्स के सीनियर डायरेक्टर एचआर यशविंदर पटियाल ने कहा कि यह कोर्स मैकेनिकल, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि करेगा।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में संक्रामक रोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने जारी की एसओपी

एमओयू के तहत ग्राफिक एरा में बीटेक व एमटेक करने वाले छात्र-छात्राएं कनेक्टेड, ऑटोनॉमस, इलेक्ट्रिक व्हीकलस पर सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स कर सकेंगे। इसमें छात्र-छात्राओं को बेसिक व एडवांस्ड लेवल के सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। यह छात्र एमजी मोटर्स के विशेषज्ञों से ट्रेनिंग लेंगे। एमओयू पर ग्राफिक एरा की ओर से भीमताल कैंपस के निदेशक कर्नल अनिल कुमार नायर और एमजी मोटर्स की ओर से सीनियर डायरेक्टर एचआर यशवंत पटियाल ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. सुधीर जोशी, एमजी मोटर्स में हेड टैलेंट मैनेजमेंट एंड एचआर, शालिनी जोहरी और डिप्टी मैनेजर एचआर सलोनी मिस्त्री मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक

Next Post

खेल मंत्री ने राष्ट्रीय खेलों (National Games) की समस्त तैयारियों को तय समय पर पूरा करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

खेल मंत्री ने राष्ट्रीय खेलों (National Games) की समस्त तैयारियों को तय समय पर पूरा करने के अधिकारियों को दिए निर्देश कहा राष्ट्रीय खेलो का आयोजन है राज्य के लिए गर्व की बात आउट ऑफ टर्न जॉब के शासनादेश में […]
r 1 17

यह भी पढ़े