Header banner

पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मंत्री गणेश जोशी(Ganesh Joshi)ने दी श्रद्धांजलि

admin
j 1 10

पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मंत्री गणेश जोशी(Ganesh Joshi)ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून/मुख्यधारा

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि एवं गोष्ठी कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मंत्री गणेश जोशी ने स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढें : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी सेवा नियमावली मंजूरी का किया स्वागत

इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वह उत्तराखण्ड के निर्माता हैं। सुशासन दिवस पर मंत्री गणेश जोशी ने स्व.अटल जी को याद करते हुए कहा कि वह अजातशत्रु थे। सुशासन का एक आदर्श अटल बिहारी वाजपेयी जी ने स्थापित किया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी में भाषण देकर अपनी राष्ट्रभाषा को मजूबत करने का काम किया था। अटल न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बल्कि अन्य दलों के लिए भी प्रेरणाश्रोत और आदर्श थे। उन्होंने कहा उनके समय में जब केन्द्र में एक वोट से सरकार गिर गयी थी तब अगर वह चाहते तो सरकार बना सकते थे किन्तु उन्होंने जनादेश का पालन किया और अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।

यह भी पढें : दुखद: राजौरी में आतंकियों के सेना के काफिले में किए गए हमले में उत्तराखंड के दो जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांवों को जोड़ने का काम भी अटल जी की दूरगामी सोच के कारण ही सम्भव हो सका। मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उत्तराखंड से गहरा नाता रहा, दशकों की लंबी मांग के बाद अगर उत्तराखंड देश के मानचित्र पर अलग राज्य के रूप में वजूद में आ पाया तो इसमें सबसे निर्णायक भूमिका अटल बिहारी वाजपेयी की रही। उन्होंने कहा राज्य के निर्माण में अटल बिहारी वाजपेयी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

यह भी पढें : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल (Mahant Indiresh Hospital) में धूमधाम से हुआ क्रिसमस सेलीब्रेशन

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज वन रैंक वन पेंशन भी अटल जी के देन है,भारतीय जनता पार्टी वाजपेयी के पद चिन्हों पर चलकर देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है देश के प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन और प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार देश एवं प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। मंत्री जोशी ने कहा कि भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष श्रद्धेय अटल जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा है।अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा देशहित में किए गए कार्यों के लिए राष्ट्र सदैव स्मरण रखेगा।

यह भी पढें : हिमांशु खुराना (Himanshu Khurana) ने रौली-ग्वाड़ गांव का भ्रमण कर आजीविका संवर्द्धन कार्यो का लिया जायजा

इस अवसर पर अध्यक्ष मंडल प्रदीप रावत, वरिष्ठ नेता आर.परिहार, महामंत्री सुरेंद्र राणा,निरंजन डोभाल सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से पहली बार प्रदेश को मिले 1376 नर्सिंग अधिकारी (nursing Officer)

चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से पहली बार प्रदेश को मिले 1376 नर्सिंग अधिकारी (nursing Officer) मुख्यमंत्री ने नर्सिंग अधिकारियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र स्वास्थ्य जागरूकता के साथ जन सेवा का दायित्व है नर्सिंग अधिकारियों पर नर्सिंग अधिकारी राज्य के […]
pp

यह भी पढ़े