डीए में कटौती के बाद लालबत्ती धारकों और सलाहकारों को सरकार से मुक्त करने की मांग - Mukhyadhara

डीए में कटौती के बाद लालबत्ती धारकों और सलाहकारों को सरकार से मुक्त करने की मांग

admin
secretariat 2

डीए में कटौती पर सचिवालय संघ ने फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की मांग

देहरादून। सरकार द्वारा कोरोना संकट के चलते कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को रीज करने के फैसले की सेवा संघों में अलग-अलग प्रतिक्रिया हो रही है। उत्तराखंड सचिवालय संघ ने फैसले का प्रत्यक्ष विरोध के बिना सरकार से गैरजरूरी खर्चों में कटौती करने तथा लालबत्तीधारकों और सेवानिवृत्त लोगों को विभिन्न विभागों में सलाहकार के पदों से हटाने की मांग की है।
संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को वित्त सचिव अमित नेगी से भेंट की और डीए में कटौती के फलस्वरूप कर्मचारियों के हितों की पैरवी करते हुए ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना था कि कोरोना से निपटने में कर्मचारी वर्ग पूरी तरह सरकार के साथ खड़ा है।
उन्होंने कहा कि 18 माह तक डीए और महंगाई राहत में कटौती से इस बीच सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के आर्थिक हित प्रभावित होंगे। इसलिए देय डीए की गणना सेवानिवृत्ति के समय की जाए। संघ ने जुलाई 2021 से देय होने वाले डीए के साथ जनवरी एवं जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में देय डीए के प्रतिशत को सम्मिलित करने की भी मांग की है।
संघ ने फिजूलखर्ची पर रोक लगाते हुए अपर सचिव से ऊपर के स्तर के अधिकारियों के शिविर कार्यालय के नाम पर उपनल से लगाए गए कार्मिक हटाने तथा एक से अधिक वाहन के उपयोग पर प्रभावी रोक लगाने और सभी वाहनों की पूलिंग करने की भी मांग की है। संघ ने आर्थिक व कोरोना संकट के चलते लालबत्तीधारकों को भी कार्यमुत्त करने की मांग की है, ताकि खर्चों में कटौती के साथ संकट का सामना करने में मदद मिल सके। संघ सचिव राकेश जोशी ने बताया कि वित्त सचिव ने मांगों पर विचार कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।

Next Post

मनरेगा में रोजगार की अवधि को 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन करने का सुझाव

भारत सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से कर रहे पालन : त्रिवेन्द्र देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिग में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा […]
cm idea

यह भी पढ़े