विकासखण्ड द्वारीखाल में प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने किया अग्निशमन गोष्ठी का शुभारम्भ - Mukhyadhara

विकासखण्ड द्वारीखाल में प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने किया अग्निशमन गोष्ठी का शुभारम्भ

admin
d 1 11

विकासखण्ड द्वारीखाल में प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने किया अग्निशमन गोष्ठी का शुभारम्भ

द्वारीखाल/मुख्यधारा

विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में कुकरेती भ्रातृ मण्डल समिति व अग्नि शमन अधिकारी कोटद्वार तथा कनिष्क हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से आयोजित अग्नि शमन गोष्ठी में ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में कुकरेती बन्धुओं की अग्निशमन अधिकारी कोटद्वार, कनिष्क हॉस्पिटल के सहयोगी धीरज एवं खण्ड विकास अधिकारी के साथ दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया।

d 2 10

गोष्ठी में कुकरेती भ्रातृ मण्डल के संरक्षक कर्नल रि0 राकेश कुकरेती (ग्वील) द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि मैं प्रमुख महेन्द्र राणा को आभार प्रकट करता हूँ कि उन्हीं के प्रयासों से ये अग्निशमन गोष्ठी का आयोजन सम्भव हो पाया हैै। मैं अग्नि शमन अधिकारी कोटद्वार, कनिष्क हॉस्पिटल देहरादून का भी आभारी हूँ कि उन्होंनें इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनता को आग से नुकसान न होने के सम्बन्ध में जानकारी दी है।

यह भी पढें : मानसिक पीड़ित(Mental victim) पति ने नींद में सोई पत्नी की कुल्हाड़ी से की हत्या

प्रमुख महेन्द्र राणा ने अपने विकासखण्ड में कुकरेती बन्धुओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम अग्निशमन सुरक्षा को ऐतिहासिक कदम बताया। अपने विकासखण्ड में इस आयोजन को करने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने अग्नि शमन अधिकारी कोटद्वार एवं कनिष्क हॉस्पिटल के सहयोग के लिए भी धन्यवाद अर्पित किया। वास्तव में आग लगने पर आम आदमी बदहवास हो जाता है तथा उस समय कुछ नहीं कर पाता है। इस गोष्ठी में अग्नि शमन अधिकारी एवं कनिष्क हॉस्पिटल के सहयोगी द्वारा अच्छी जानकारी दी गई कि आग लगने पर कैसे आग पर काबू पाया जा सकता है।

d 3 5

लोगों को इस गोष्ठी में जो भी सुझाव दिए गये हैं, आप उसका अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार भी करेंगे। कहा कि मैं गोष्ठी मैं सभी आगन्तुओं का अपने विकासखण्ड में हार्दिक अभिनन्दन करता हूं।

गोष्ठी में सुरेशचन्द्र अग्निशमन अधिकारी कोटद्वार द्वारा आग लगने पर आग बुझाने के बारे में जानकारी दी गयी। आग लगने पर टोल फ्री नम्बर 101 एवं 112 पर अग्निशमन अधिकारी को सूचना दें, उनके द्वारा प्रेक्टिकल आग बुझाने के बारे में बताया गया तथा दैवीय आपदा के बारे में जानकारी भी दी गयी।

कनिष्क हॉस्पिटल से धीरज मेडिकल स्टॉफ द्वारा आग से जल जाने पर तुरन्त मरीज को हॉस्पिटल ले जाना चाहिए, इत्यादि के बारे में अच्छी जानकारियॉ दी गयी।

यह भी पढें : जम्मू-कश्मीर में सेना के ट्रक पर आतंकियों ने घात लगाकर किया था हमला, 5 जवान शहीद

d 4 2

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिह बिष्ट, रिटा0 जज आर0पी0 कुकरेती, रि0 प्रधानाचार्य शिव प्रसाद कुकरेती, सुन्दर श्याम कुकरेती, अध्यक्ष, विजेन्द्र कुकरेती, उपाध्यक्ष, राकेश कुकरेती महामंत्री, अग्नि शमन अधिकारी सुरेशचन्द्र कोटद्वार, कनिष्क हॉस्पिटल देहरादून से धीरज फार्मेशिस्ट पैरामेडिकल, कनिष्ठ उप प्रमुख रविन्द्र रावत, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिंह, विक्रम बिष्ट, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन नेगी, संजीता देवी, प्रभाकर डोबरियाल, रविन्द्र डोबरियाल, रवि भानू, सुनीता देवी तथा रा0इ0का0 द्वारीखाल के छात्र-छात्राएं एवं महिला समूह के सदस्य, विकासखण्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं क्षेत्रीय ग्राम पंचायत प्रधान/क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण, विभागीय नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन बी0पी0 कुकरेती भ्रातृमण्डल द्वारा किया गया।

यह भी पढें : झटका: सीएम योगी-राहुल गांधी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख और सलमान समेत तमाम बड़ी हस्तियों के ट्विटर से हटाए ब्लू टिक (Removed blue ticks from Twitter)

Next Post

सख्ती: उत्तराखंड में कार्यों में अनावश्यक विलंब करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के मुख्यमंत्री धामी (Dhami) ने दिए निर्देश

सख्ती: उत्तराखंड में कार्यों में अनावश्यक विलंब करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के मुख्यमंत्री धामी (Dhami) ने दिए निर्देश मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री ने सुनी जन समस्याएं। अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के दिये निर्देश। अधिकांश […]
p 1 14

यह भी पढ़े