Header banner

मोदी सरकार के बजट ने आम लोगों को किया निराश : Mehrishi

admin
cong

मोदी सरकार के बजट ने आम लोगों को किया निराश : महर्षि (Mehrishi)

देहरादून/ मुख्यधारा

वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने केंद्र सरकार के बुधवार को संसद में पेश बजट को बेहद निराशाजनक और जनविरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा कि बुनियादी मुद्दों को ताक पर रख कर मोदी सरकार ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है, बजट में न तो रोजगार की बात है, न युवाओं के लिए कोई राहत है और न किसानों को राहत देने की कोई कोशिश ही की गई है।

महर्षि ने कहा कि शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट में बीते साल की अपेक्षा कटौती की गई है। यही नहीं अल्पसंख्यक कल्याण योजना पर भी कैंची चला दी गई है जबकि मोदी सरकार सबका साथ का ढोल पिछले नौ साल से पीट रही है।

यह भी पढ़े : मिडिल क्लास नौकरी वाले कर्मचारियों को टैक्स में दी राहत (tax relief), महिलाओं को बचत स्कीम में भी ज्यादा मिलेगा ब्याज, जानिए क्या सस्ता हुआ क्या महंगा

महर्षि ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने आम लोगों को राहत देने की कोशिश भी नहीं की है जबकि मौजूदा दौर में आम लोग भीषण महंगाई से कराह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मनरेगा के बजट में कटौती करके अपने जनविरोधी चेहरे से खुद नकाब हटा दिया है। ग्रामीण क्षेत्र में संकटग्रस्त लोगों को राहत के लिए शुरू की गई योजना में लगभग चालीस फीसदी की कटौती समझ से परे है। देश को विश्व गुरु बनाने का सपना दिखाने वाली सरकार गरीब आदमी के मुंह से निवाला छीनने पर उतारू है। जनता समय पर फैसला करेगी।

Next Post

उत्तराखंड: नियोजन विभाग से खरीद वरीयता नीति (Purchase Preference Policy) तैयार करने के मुख्य संधू ने दिए निर्देश

उत्तराखंड: नियोजन विभाग से खरीद वरीयता नीति (Purchase Preference Policy) तैयार करने के मुख्य संधू ने दिए निर्देश देहरादून/मुख्यधारा मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने बुधवार को सचिवालय में शासन और विभाग के सभी अधिकारियों के साथ प्रदेश में निवेश […]
dun

यह भी पढ़े