Weather’s update: जाते-जाते मानसून (Monsoon) मेहरबान, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम सुहाना, कहीं बारिश का दौर जारी तो कहीं छाए बादल
मुख्यधारा डेस्क
मानसून की विदाई अब बिल्कुल अंतिम चरण में आ चुकी है, लेकिन मानसून जाते-जाते उत्तर भारत के साथ देश के अधिकांश राज्यों को पानी से भिगो रहा है।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल, दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए हुए हैं और रिमझिम के साथ तेज बारिश भी हो रही है। सुबह-सुबह ही दिल्ली-नोएडा में काले बादल छाए रहे, फिलहाल झमाझम बारिश हो रही है जिससे मौसम सुहाना हो गया है।
मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक बूंदाबांदी का दौर चलता रहेगा जिससे तापमान में अधिक उछाल नहीं आएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, आज देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश होगी।
वहीं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यूपी में अगले तीन दिन यानी 17 सितंबर तक तेज बारिश होने की संभावना है। यूपी में इस सप्ताह कई जगहों पर खूब बारिश हुई जिससे मौसम अच्छा रहा और गर्मी से लोगों को राहत भी मिली।
मूसलाधार बारिश का दौर भी कई जगहों पर चला जिसमें लखनऊ, बाराबंकी, मुरादाबाद जैसे जिले शामिल रहे। लोगों को तेज बारिश के बाद जगह-जगह जल जमाव जैसी स्थिति से भी दो चार होना पड़ा। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी यूपी के कुछ भाग में साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश की कई जगहों पर तेज बौछारें पड़ने के आसार हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में एक या फिर दो जगह पर मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है।
पश्चिमी यूपी में 16 सितंबर को कुछ जगहों व पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश गरज के साथ होने की संभावना है। पूरे यूपी में एक या दो जगह पर बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूरे प्रदेश में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है। वहीं एमपी में 18 सितंबर तक खूब पानी बरसेगा। शुक्रवार सुबह से ही भोपाल, नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा, रायसेन में तेज बारिश शुरू हो गई। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और सागर संभाग में ऑरेंज अलर्ट है। कुल 36 जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
वहीं दिल्ली-हरियाणा में शुक्रवार सुबह से बारिश हो रही है। इसके साथ उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, और छत्तीसगढ़ में भी बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं बारिश हो रही है। इन इलाकों में बारिश का ताजा दौर बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के चलते आया है।
आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटों में और तीव्र होने की संभावना है और इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी गुरुवार रात से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। आज देहरादून में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं।
वहीं दूसरी ओर बाबा केदारनाथ धाम में मौसम साफ है। पिछले दिनों धाम की चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी। धूप खिलने के बाद यह चोटियां बेहद ही सुंदर नजर आ रही हैं। इसके अलावा धाम पहुंच रहे श्रद्धालु मंदिर परिसर में बाबा केदार की भक्ति में जमकर झूम रहे हैं। मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और आरती में शामिल हो रहे हैं।
मौसम विभाग ने पटना समेत प्रदेश के 19 जिलों में हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। गुरुवार को भी बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन कहीं भी बारिश देखने को नहीं मिली। बिहार में फिलहाल दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता में थोड़ी कमी आई है। कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।