Rural Development: उत्तराखंड ग्राम्य विकास विभाग की इन दो योजनाओं का नाम बदला, अब जानी जाएंगी इन नामों से

admin
Screenshot 20240928 135347 OneDrive
  • Rural Development – उत्तराखंड ग्राम्य विकास विभाग की इन दो योजनाओं का नाम बदला, अब जानी जाएंगी इन नामों से
  • अब ग्रामोत्थान सुधारेगी गरीब ग्रामीणों की आजीविका

देहरादून/मुख्यधारा

Rural Development – उत्तराखंड ग्राम्य विकास विभाग की दो योजनाओं का नाम संशोधित कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

आदेश के अनुसार ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा संचालित बाह्य सहायतित परियोजना एवं राज्य पोषित योजना का नाम संशोधित कर ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रूरल इंटरप्राइज एक्सक्लेरेशन प्रोजेक्ट) (रीप) के स्थान पर उसे अब ग्रामोत्थान के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर (आरबीआई) को संशोधित कर इसका नाम मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना कर दिया गया है।

ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विभिन्न केंद्र पोषित एवं राज्य पोषित / बाह्य सहायतित योजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं एवं पुरुषों की आजीविका में सुधार हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

उक्त योजनाओं में बाह्य सहायतित परियोजना ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की आजीविका में सुधार एवं महिलाओं को उद्यमी बनाये जाने के कार्य किये जा रहे हैं।

इसी प्रकार राज्य पोषित योजना रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमशीलता इकोसिस्टम को विकसित कर, ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को अपना उद्यम स्थापित करने हेतु प्रारम्भ से अन्त तक प्रशिक्षण, बिजनेस प्लान, बाजार पहुँच, बैंकिंग सुविधा आदि समस्त सहयोग प्रदान करने हेतु कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त दोनों योजनाओं का नाम संशोधित किया जाए ताकि उक्त योजनाओं का नाम आम जनमानस द्वारा आसानी से ग्राह्य हो सके और ग्रामीण अंचलों के अधिक से अधिक जनमानस इससे लाभान्वित हो सकें। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के क्रम में उक्त योजनाओं का नाम परिवर्तित किये जाने का निर्णय लिया गया।

ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (संशोधित नाम विवरण- “ग्रामोत्थान”) का संक्षिप्त

ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (REAP) ग्रामीण उद्यमों की स्थापना के उद्देश्य से ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत अंतराष्ट्रीय कृषि विकास निधि (IFAD) के वित्त पोषण से बाह्य सहायतित परियोजना 2 जून 2022 को 7 वर्षों हेतु स्वीकृत हुई है। परियोजना का कार्यकाल 31 मार्च 2029 तक है। परियोजना राज्य के 13 जनपदों के सभी 95 विकासखण्डों में कार्य कर रही है।

उक्त परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों की ग्रामीण उद्यम आधारित आजीविका में वृद्धि करना तथा महिला स्वयं सहायता समूहों में उद्यमशीलता का विकास करना है।

उक्त परियोजना के अंतर्गत वर्ष 2029 तक निम्नलिखित गतिविधियों को पूर्ण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है

• 601 आजीविका संघ/कलस्टर लेवल फैडरेशनों के माध्यम से 5,60,000 ग्रामीण गरीब परिवारों की उद्यम आधारित आजीविका में वृद्धि।

परियोजना क्षेत्र के उद्यमी परिवारों को बैंकों व वित्तीय संस्थानों से रू0 1365.38 करोड़ की ऋण के रूप में वित्तीय सहयोग (Financing) उपलब्ध कराना तथा विभिन्न मूल्य आधारित श्रृंखलों से जोड़कर 30,000 उद्यमों की स्थापना करायी जायेगी।

• बेस लाइन में प्राप्त आँकडों के सापेक्ष परियोजना के प्रयासों से प्रत्येक लाभार्थी परिवार की आय में 70 प्रतिशत की वृद्धि करना।

• 30 प्रतिशत पलायन वापसी (Returnee Migrant) परिवारों के विभिन्न मूल्य आधारित श्रृंखलाओं से जोड़कर उद्यम स्थापित करना।

• 50 प्रतिशत लाभार्थियों द्वारा Environmentally Sustainable and Climate Resilient Practices/Technology अभिकरण ।

• 70 प्रतिशत ग्रामीण उद्यमियों की आय में वृद्धि कराना।

• 26 किसान उत्पादक संगठन (FPO) का गठन कर ग्रामीण उत्पादों के विक्रय के चैनल स्थापित करना।

• 10,000 अति गरीब परिवारों को आय अर्जक गतिविधियों Ultra poor package से लाभान्वित करना।

• 80 प्रतिशत ग्रामीण उत्पादक संगठनों का संगठनों (CLF/FPOS) को आर्थिक रूप से लाभ कलस्टर लेवल फेडरेशन / किसान उत्पादक प्रदान कर सशक्त होने में सहयोग करना।

परियोजनांतर्गत कुल 5,60,000 परिवारों को आच्छादित किये जाने के लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान तक 2,92,041 परिवारों को आच्छादित किया जा चुका है तथा स्वयं सहायता समूहों के 60,000 लक्ष्य के सापेक्ष 30,094 समूहों को आच्छादित किया जा चुका है। उक्त योजनांतर्गत किसान उत्पादक संगठनों, सी०एल०एफ० को शेयर पूंजी वितरण, व्यापार प्लान सहयोग, रिवॉल्विंग फंड, अल्ट्रा पुअर पैकेज, समूह/व्यक्तिगत उद्यम स्थापना हेतु सहयोग आदि कार्य किये जा रहे हैं।

रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर्स योजना (संशोधित नाम “मुख्यमंत्री उद्यमशाला
योजना”)

रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर्स योजना (संशोधित नाम ‘मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना”) के अन्तर्गत व्यक्तिगत लाभार्थियों के साथ ही राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गठित सामुदायिक संगठनों / कृषक समूहों / ग्रामीण परिवारों के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

उद्यम स्थापना हेतु कृषि एवं गैर कृषि क्षेत्र में तकनीकी सहयोग, उद्यमियों को वित्तीय समावेशन में सहयोग तथा उद्यमियों के समस्या निदान एवं Scalable Business Model चिन्हित करने, जागरूकता एवं क्षमता विकास, स्थानीय उत्पादों के मूल्य संवर्धन, मार्केटिंक आदि सहगामी क्रियाकलापों में सहयोग प्रदान करने हेतु हब एवं स्पोक माडल (Hub and Spoke Model) के आधार पर योजना का कियान्वयन किया जा रहा है। जनपद अल्मोड़ा एवं पौड़ी में एक-एक हब केन्द्रों की स्थापना की गयी हैं तथा शेष अन्य जनपदों में स्पोक स्थापित कर इन्क्यूबेटीज को उद्यम स्थापना
में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

योजनान्तर्गत मुख्यतः इन्क्यूबेटीज / लाभार्थियों को निम्नलिखित सेवायें प्रदान की जाती है:-

• इन्क्यूबेशन तकनीकी एवं क्षमता विकास प्रशिक्षण प्रदान करना।

बिजनेस प्लान तैयार करना ।

• बाजार तक पहुँच एवं लिंकेज उपलब्ध कराना।

वित्तीय सेवाओं हेतु पहुँच एवं निवेश के अवसर उपलब्ध कराना।

उद्यम विकास हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ कन्वर्जेस।

उद्यम पंजीकरण एवं अन्य विधिक पहलुओं हेतु आवश्यक अनुपालन सहायता।

• मेंटरशिप सहयोग।

• मार्केटिंग में सहयोग।

योजनान्तर्गत अब तक 4000 से अधिक इन्टरप्राइजेज को इन्क्यूबेशन सहयोग प्रदान गया

है जिसमें एन०आर०एल०एम० के अंतर्गत चयनित स्वंय सहायता समूहों के 1218 लखपति दीदी भी सम्मिलित हैं। आगामी 03 वर्षों में लगभग 15000 ग्रामीण उद्यमों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है, जिसके माध्यम 15000 प्रत्यक्ष तथा लगभग 50000 तक अप्रत्यक्ष रोजगार स्थानीय लोगों को उपलब्ध होगा।
इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूहों के ऐसी महिलाये जो अपना उद्यम स्थापित करना चाहते है अथवा अपने उद्यम को विस्तारित करना चाहते हैं, को भी इस योजना से आच्छादित किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं एवं पुरुष उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों की आजीविका में सुधार एवं उन्नयन हेतु मा० मुख्यमंत्री द्वारा निरन्तर समीक्षा की जा रही है तथा सचिव ग्राम्य विकास विभाग द्वारा भी विभागान्तर्गत प्रचलित समस्त योजनाओं का अनुश्रवण किया जा रहा है।

Screenshot 20240928 135347 OneDrive

Next Post

Qween of hill : मसूरी को मिलेगी जाम से राहत, जनपद में प्रथमबार शटल सेवा होगी संचालित

Qween of hill : मसूरी को मिलेगी जाम से राहत, जनपद में प्रथमबार शटल सेवा होगी संचालित जिला प्रशासन चलाएगा प्रथम चरण में दो हाईटैक बस, किंर्के्रग पर स्वतः रूकेंगी गाड़ियां डीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा मसूरी में […]
m 1 21

यह भी पढ़े