Header banner

योग को जीवनशैली का अंग बनाना समय की जरूरत : बी• एन• शुक्ला

admin
jagdish gramin
योग को जीवनशैली का अंग बनाना समय की जरूरत : बी• एन• शुक्ला
जगदीश ग्रामीण/मुख्याधारा 
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सी• आइ• पी• एल• फाउंडेशन के सहयोग से माता बाला सुंदरी मंदिर थानों के सभागार में ग्राम पंचायत कोटी मयचक की प्रधान रेखा बहुगुणा द्वारा आयोजित “योग कार्यक्रम” में बोलते हुए बी•एल• शुक्ला ने प्रशिक्षणार्थियों को योग का महत्व बताया। पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत कुड़ियाल  बलवीर सिंह मनवाल ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि आज योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का वक्त आ गया है।
कार्यक्रम की आयोजक ग्राम पंचायत कोटी मयचक की प्रधान रेखा बहुगुणा ने इस अवसर पर घर-घर योग का संदेश पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सी• आइ• पी एल• फाउंडेशन के संचालक विनोद यादव, बी•एन• शुक्ला का आभार जताया और शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में फाउंडेशन के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
योग शिक्षिका संतोष बिष्ट ने इस अवसर पर शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न योग और आसन से परिचित कराया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुड़ियाल के प्रधान महेश कुकरेती,  बड़ासी के पूर्व प्रधान विजय पंवार, देव पाल सिंह रावत, पदम सिंह पंवार, जयपाल सिंह नेगी, प्रवीर डबराल, अवनीश राय, अनिल रावत, बृजलाल बहुगुणा, बलबीर सिंह मनवाल, मातृभूमि सेवा संगठन के अध्यक्ष अमित कुकरेती, महेश कोठारी, सुमन देव तिवाड़ी, जगबीर सिंह नेगी, गिरीश तिवाड़ी, विकास रावत, अशोक तिवाड़ी, पवन मनवाल, अंशुल कठैत, कुमारी प्रिया बहुगुणा, पायल कुकरेती, रक्षिता, साधना,वंदना, आकांक्षा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश ग्रामीण ने किया।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही की 8 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक की आयु के योग प्रेमियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। बालिकाओं ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम आयोजक रेखा बहुगुणा ने इस अवसर पर उपहार स्वरूप प्रतिभागियों को योग मैट व टी-शर्ट भेंट की।
Next Post

पंचायत स्तर पर पुस्तकालय खोलने वाली देश ही पहली विधानसभा होगी श्रीनगर : डा. धन सिंह

पंचायत स्तर पर पुस्तकालय खोलने वाली देश ही पहली विधानसभा होगी श्रीनगर : डा. धन सिंह श्रीनगर विधानसभा की प्रत्येक ग्राम सभा में खुलेंगे सर्वाजनिक पुस्तकालय *पुस्तकालय में होंगी कृषि-बागवानी और प्रतियोगी परीक्षाओं सहित महिलाओं से जुड़ी पुस्तकें* *डा. रावत ने […]
dhan singh 21 jun

यह भी पढ़े