Header banner

अब अल्मोड़ा जिला अस्पताल (Almora District Hospital) में उपलब्ध होगी ऑडियोमेट्री टेस्ट की सुविधा

admin
a

अब अल्मोड़ा जिला अस्पताल (Almora District Hospital) में उपलब्ध होगी ऑडियोमेट्री टेस्ट की सुविधा

अल्मोड़ा/मुख्यधारा

अल्मोड़ा और आसपास के मरीजों के लिए राहत भरी खबर! पंडित हर गोविंद पंत जिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा में ऑडियोमेट्री टेस्ट की सुविधा पुनः शुरू होगी ऑडियोलॉजिस्ट ऋतुराज ने कार्यभार संभाल लिया है, जिससे अब मरीजों को अपनी सुनने की क्षमता की जांच के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा।

a 1 5

इस सुविधा के शुरू होने से न केवल अल्मोड़ा जिले के मरीजों को बल्कि सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। पहले, श्रवण संबंधी समस्याओं के निदान और जांच के लिए मरीजों को हल्द्वानी या अन्य मैदानी इलाकों का रुख करना पड़ता था, जिससे न केवल समय बल्कि अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी बढ़ता था।

यह भी पढ़ें : Land law : उत्तराखंड बजट सत्र के दौरान आयोजित कैबिनेट की बैठक में सीएम धामी ने भू कानून को दी मंजूरी

किन मरीजों को पड़ती है ऑडियोमेट्री टेस्ट की जरूरत?

ऑडियोमेट्री टेस्ट कानों की सुनने की क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है और यह कई श्रवण संबंधी समस्याओं की पहचान में मदद करता है, जैसे –

✔ कम सुनाई देना या बहरापन
✔ कान में लगातार सीटी बजने या आवाज़ गूंजने की समस्या (टिनिटस)
✔ सुनने की क्षमता में अचानक गिरावट
✔ शारीरिक या न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के कारण सुनने की क्षमता प्रभावित होना
✔ उम्र बढ़ने के कारण सुनने की क्षमता में कमी (बुजुर्गों में सामान्य समस्या)
✔ बच्चों में जन्मजात श्रवण दोष की जांच और उपचार।

संजय पाण्डे के प्रयासों से स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के अथक प्रयासों से अल्मोड़ा जिला अस्पताल में पहले ही नाक, कान और गला (ईएनटी) विशेषज्ञ की नियुक्ति हो चुकी है। अब ऑडियोमेट्री टेस्ट की सुविधा भी शुरू होने से कानों से जुड़ी समस्याओं की समय रहते पहचान कर, उचित इलाज संभव हो सकेगा।

यह भी पढ़ें : जनता से किए वायदे को पूरा करने वाला है धामी सरकार का कड़ा भू कानून : भट्ट

अभी भी इन विशेषज्ञों की है जरूरत – संजय पाण्डे

इस मौके पर संजय पाण्डे ने कहा कि अल्मोड़ा जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में अभी भी सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने लेप्रोस्कोपिक मशीन (दूरबीन पद्धति से सर्जरी करने वाली मशीन) की अनुपलब्धता पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि वह इसे जल्द से जल्द अस्पताल में उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं।

इसके अलावा, अल्मोड़ा जिला अस्पताल में अभी भी एनेस्थीसिया विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ (ऑर्थोपेडिक सर्जन) और महिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट की कमी बनी हुई है। इन पदों की नियुक्ति के लिए शासन स्तर पर लगातार वार्ता और पत्राचार जारी है, ताकि जल्द से जल्द इन रिक्तियों को भरा जा सके और मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।

यह भी पढ़ें : नेशनल गेम्स आयोजन को पक्ष विपक्ष सब ने सराहा

जनता की ओर से आभार

ऑडियोमेट्री टेस्ट की सुविधा बहाल होने पर संजय पाण्डे ने समस्त अल्मोड़ा की जनता की ओर से प्रशासन और जिला चिकित्सालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में अल्मोड़ा जिला अस्पताल में और भी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

a 2 1

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: भू कानून पर कांग्रेस नेत्री गरिमा दसौनी ने उठाए ये सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड बजट 2025-26 : आत्मनिर्भरता और समग्र विकास की नई उड़ान : 'निशंक'

उत्तराखंड बजट 2025-26 : आत्मनिर्भरता और समग्र विकास की नई उड़ान : ‘निशंक’ देहरादून/मुख्यधारा पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने उत्तराखंड बजट 2025 को प्रदेश के समग्र विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक […]
n 1 4

यह भी पढ़े