25वीं गिरफ्तारी में एसटीएफ को मिली सफलता
देहरादून/मुख्यधारा
यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर धांधली मामले में अभियुक्त कुकरमुत्ते की तरह सामने आ रहे हैं। इस प्रकरण में अब 25वीं गिरफ्तारी की जा चुकी है। आरआईएमएस कंपनी लखनऊ का मालिक राजेश चौहान को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। यह अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी बताई जा रही है।
एसटीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार पेपर लीक कराने व केंद्रपाल व अन्य लोगों के जरिए सेटिंग करने के साक्ष्य के आधार पर लखनऊ के आरआईएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया गया कि इसी कंपनी ने भर्ती के पेपर की छपवाए थे और यहीं से पेपर लीक करवाया गया।
इससे पूर्व गत दिवस यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक मामले में धामपुर नकल सेंटर का केंद्र बिंदु केंद्रपाल निवासी धामपुर को गहन पूछताछ बाद एसटीएफ उत्तराखंड ने किया गिरफ्तार कर लिया था।
यह जानकारी भी प्रकाश में आई है कि उत्तराखंड के सरकारी नौकरियों के सौदागरों से उत्तर प्रदेश का नकल माफिया का गठजोड़ था। इन नकल माफियाओं का उत्तराखंड उत्तरकाशी के चर्चित जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह, चंदन मनराल, जगदीश गोस्वामी व ललित से गहरे संबंधों की जानकारी हाथ लगी है।
एसटीएफ की पूछताछ में पता चला कि केंद्रपाल अपने विभिन्न संपकों के माध्यम से पेपर लीक की व्यवस्था करता था तथा मोटी रकम लेकर इसकी डील की जाती थी।