Weather : उत्तर भारत (North India) में कड़ाके की ठंड और कोहरे से जिंदगी बेहाल, कुछ दिन ऐसे ही रहेगा मौसम - Mukhyadhara

Weather : उत्तर भारत (North India) में कड़ाके की ठंड और कोहरे से जिंदगी बेहाल, कुछ दिन ऐसे ही रहेगा मौसम

admin
k 1 3

Weather : उत्तर भारत (North India) में कड़ाके की ठंड और कोहरे से जिंदगी बेहाल, कुछ दिन ऐसे ही रहेगा मौसम

मुख्यधारा डेस्क

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 15 दिन से अधिक हो गए हैं लेकिन अभी तक मौसम सामान्य नहीं हो पाया है। कई राज्यों तेज सर्दी बनी हुई है। सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हो रहे हैं। तेज ठंड की वजह से लोगों की दिनचर्या भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को इस सर्दी के मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई।

k 1

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली के कई हिस्सों में सुबह में घना कोहरा छाया रहा।

भारतीय रेलवे के अनुसार, दिल्ली आ रही 23 ट्रेनें कोहरे की वजह से एक से 6 घंटे के विलंब से चलीं। आज सुबह देश के 18 राज्यों में कोहरा दिखा। इनमें हिमाचल प्रदेश, दिल्ली,उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और नागालैंड शामिल हैं।

यह भी पढें : देश को आज सबसे लंबे समुद्री ब्रिज (Longest Sea Bridge) की मिलेगी सौगात, कई शहरों की कम होगी दूरी और सफर भी होगा आसान

उत्तराखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरे को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में है । मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने इन दोनों जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान दिया है। इतना ही नहीं इन जिले में प्रचंड शीत दिवस की स्थिति भी रहेगी। यानी घने कोहरे के कारण सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पाएंगे।

देहरादून, पौड़ी और नैनीताल येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन तीनों जिलों में भी कोहरे के कारण कई क्षेत्रों में सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पाएंगे। आईएमडी ने कोहरे और शीतलहर के चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान के अधिकांश हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिण राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश बिहार के अलग-अलग स्थानों में न्यूनतम तापमान 3-7°C के बीच रहा।

यह भी पढें : अच्छी खबर: उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) में 10 हजार पदों पर होगी भर्ती : डॉ. धनसिंह रावत

उत्तराखंड में 17-18 जनवरी को हल्की से तेज बारिश होने का अनुमान है और हिमाचल प्रदेश में भी 16 और 17 जनवरी को हलकी बारिश हो सकती है। बिहार में शुक्रवार को भी शीत लहर का प्रकोप जारी रहा और कई जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में सबसे कम तापमान गया में दर्ज किया गया। विभाग के मुताबिक, गया में तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के मुताबिक, अगले चार से पांच दिन में पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान नौ से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

इस बीच, पटना के जिलाधिकारी चंद्र शेखर सिंह ने कड़ाके की ठंड के कारण आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश पूरे पटना जिले में प्रभावी होगा। वहीं यूपी में पहाड़ों जैसी सर्दी का अहसास अभी बना रहेगा।

यह भी पढें : माँ धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली शोभायात्रा 2024 का मुख्यमंत्री धामी (Dhami) ने किया शुभारंभ

शनिवार को भी कोल्ड डे के साथ दिन में शीतलहर चलेगी। इससे तापमान में गिरावट होगी। प्रदेश में सबसे ठंडा शहर कानपुर और सहारनपुर रहा। यहां पारा 3.0°C दर्ज किया गया। ऐसे ही यूपी के मथुरा, आगरा, अलीगढ़, हाथरस मैनपुरी और एटा में भी शनिवार सुबह घना कोहरा छाया।

Next Post

उत्तराखंड : पीसीएस अधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों (सीओ) के तबादले (Transfers)

उत्तराखंड : पीसीएस अधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों (सीओ) के तबादले (Transfers) देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड शासन ने आधा दर्जन पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड ने दस पुलिस उपाधीक्षकों (सीओ) का तबादला कर दिया है। उत्तराखंड […]
d 1 17

यह भी पढ़े