रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ एनएसएस का शुभारंभ

admin
t

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ एनएसएस का शुभारंभ

टिहरी/मुख्यधारा

राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा सकलाना का राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधन सत्यों पूजारगांव रीना नौटियाल, प्रधानाचार्य बीआर शर्मा व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया जहां एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।

t 1

यह भी पढ़ें : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हिमाचल-उत्तराखंड में लगा जमावड़ा, शिमला, मनाली, मसूरी और नैनीताल में भारी भीड़

रीना नौटियाल ने कहा छात्रों में ईमानदारी व समाज सेवा की भावनाओं का विकास करती हैं एनएसएस शिविर। जीवन मे सफलता वही पाते है जिनका लक्ष्य निर्धारित होते हैं। बीआर शर्मा ने छात्रों में अपने बुजुर्गों का आदर करने की अपील की वही एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ सोनी से कहा प्रकृति ने जीवन को इस धरती के संसाधनों को सवारने के लिए भेजा हैं ताकि हमारे प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण हो सके। कार्यक्रम में राधिका, मीरा डोगरा, मनोज सकलानी, रामस्वरूप उनियाल, ज्योति, प्रियंका, मोनिका, काजल, आरुषी, आरती, कोमल, वंशिका, अमित, नितिन, नवीन, लक्की, शीतल,रीतू, आँचल आदि थे।

यह भी पढ़ें : ऋषिकेश नगर निगम: निर्दलीय दिनेश चन्द्र मास्टर की डुंकरताल से भाजपा-कांग्रेस में खलबली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऋषिकेश : मूल निवासी निर्दलीय दिनेश चन्द्र मास्टरजी की जोरदार एंट्री देख भाजपा-कांग्रेस के माथे पर पड़े बल, दोनों दलों ने बाहरी प्रत्याशियों को दिया है टिकट

ऋषिकेश : मूल निवासी निर्दलीय दिनेश चन्द्र मास्टरजी की जोरदार एंट्री देख भाजपा-कांग्रेस के माथे पर पड़े बल, दोनों दलों ने बाहरी प्रत्याशियों को दिया है टिकट सभी से मास्टरजी के पक्ष में लामबंद होने का किया आह्वान ऋषिकेश/मुख्यधारा नगर […]
r

यह भी पढ़े