Odisha train accident: उड़ीसा में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत, 200 से ज्यादा यात्री घायल
मुख्यधारा डेस्क
शुक्रवार शाम को उड़ीसा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी की टक्कर के बाद पटरी से उतरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद 15 डिब्ब पटरी से उतर गए।
इस हादसे में 50 से अधिक लोगों की मौत की खबर है तो वहीं 200 से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए हैं। ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों को रद और डायवर्ट किया गया।
बताया जा रहा है कि ट्रेन के डिब्बों में भारी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए स्थानीय लोग ही जुट गए हैं। घायल हुए यात्रियों को बहानागा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बालासोर और आसपास के अन्य जिलों से भी मेडिकल की टीमें मदद के लिए रवाना की गई हैं।
मौके पर एसडीआरएफ की टीमों समेत पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर दुख जताया।
उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख जताया है। ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि घायल यात्रियों को सोरो और गोपालपुर सीएचसी में शिफ्ट किया गया है।
बता दें कि 12841 शालीमार-मद्रास कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार से दोपहर 3.20 बजे रवाना होती है और कुल 1656 किलोमीटर की दूरी तय करती है। अगले दिन शाम 4.50 बजे एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नई) पंहुचती है। ट्रेन बालासोर के पास हादसे की शिकार हुई।
राहत कार्यों के लिए घटनास्थाल पर एनडीआरफ की तीन यूनिट, आडिआरएफ की चार यूनिट और 60 एंबुलेंस रवाना किया गया है। वहीं ओडिशा सरकार की ओर से 15 एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
बालसोर में इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी कर दिया गया है। यह नंबर है-06782262286 । इस नंबर पर डायल कर पीड़ितों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘यह जानकर स्तब्ध हूं कि पश्चिम बंगाल से यात्रियों को ले जा रही शालीमार-कोरोमंडल एक्सप्रेस आज शाम बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई और बाहर जाने वाले हमारे कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की मदद के लिए हम ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रहे हैं।