ब्रेकिंग : सूचना विभाग से बड़ी खबर। संयुक्त निदेशक केएस चौहान (KS Chauhan) को देहरादून निदेशालय से हटाकर भेजा हल्द्वानी - Mukhyadhara

ब्रेकिंग : सूचना विभाग से बड़ी खबर। संयुक्त निदेशक केएस चौहान (KS Chauhan) को देहरादून निदेशालय से हटाकर भेजा हल्द्वानी

admin
1658739094863

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग देहरादून से बड़ी खबर आ रही है, जहां संयुक्त निदेशक के पद तैनात के0एस0 चौहान (KS Chauhan) को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए अग्रिम आदेशों तक मीडिया सेन्टर, हल्द्वानी से सम्बद्ध कर दिया गया है। के.एस. चौहान को महानिदेशक सूचना कार्यालय में आवंटित कार्यों को अब उप निदेशक सूचना मनोज श्रीवास्तव को आवंटित किया गया है।

इस संबंध में विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार द्वारा अदेश जारी कर दिया गया है।

आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 19 जुलाई 2022 को सम्पन्न हुई पत्रकार कल्याण कोष तथा उत्तराखण्ड संकटाग्रस्त वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना की बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा मीडिया सेन्टर, हल्द्वानी को अधिक प्रभावशाली एवं सक्षम बनाये जाने तथा कुमायूँ मण्डल के अन्तर्गत आने वाले समस्त जनपदों के ग्रामों तक राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे जनहित सम्बंधी योजनाओं एवं विकास कार्यों के सफल प्रचार-प्रसार एवं उन समस्त कार्यों को आम जन मानस तक मीडिया तंत्र के माध्यम से पहुंचाने हेतु सूचना एवं लोक सम्पर्क महानिदेशालय, देहरादून से किसी वरिष्ठ अधिकारी को मीडिया सेन्टर, हल्द्वानी में तत्काल तैनात/सम्बद्ध किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये उक्त निर्देश के क्रम में उपरोक्त कार्यों के निष्पादन हेतु के0एस0 चौहान (KS Chauhan) , संयुक्त निदेशक कार्यालय महानिदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, देहरादून को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक मीडिया सेन्टर, हल्द्वानी से सम्बद्ध किया जाता है।

श्री चौहान (KS Chauhan) उक्त कर्तव्यों का तत्परतापूर्वक निर्वहन करते हुए नियमित रूप से अपनी रिपॉट शासन को हर माह के अन्तिम कार्य दिवस में प्रस्तुत करेंगे।

इसके अतिरिक्त केएस चौहान पूर्व की भांति समय-समय पर मुख्यमंत्री के नई दिल्ली भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली में उपस्थित रहते हुए मीडिया से समन्वय स्थापित करते हुए राज्य सरकार के विकास कार्य योजनाओं को राष्ट्रीय मीडिया में प्रचार-प्रसार का कार्य भी सम्पादित करते रहेंगे।

 

suchna ks chauhan

यह भी पढें : दु:खद : डीजीपी अशोक कुमार को मातृ शोक, सीएम धामी ने जताया गहरा दुख

 

 

यह भी पढें : महामहिम का आज शपथ ग्रहण : 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने की शुरुआत 45 वर्ष पहले हुई, Drapadi Murmu भी निभाएंगी परंपरा

 

यह भी पढें : बड़ी खबर (uksssc) : इस भर्ती परीक्षा में गड़बड़झाला करने वाले 6 अभियुक्तों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार। 37 लाख का कैश भी हुआ बरामद

Next Post

ब्रेकिंग : covid-19 की बढ़ती रफ्तार देख उत्तराखंड हुआ सतर्क, नई एसओपी जारी। पांच सूत्री रणनीति अपनाकर करेंगे नियंत्रण

देहरादून/मुख्यधारा हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण (covid-19) की गति उत्तराखंड में एक बार फिर से बढऩे के चलते शासन-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। कोविड-19 की रोकथाम एवं इसके नियंत्रण को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की […]
1658741104031

यह भी पढ़े