ब्रेकिंग : covid-19 की बढ़ती रफ्तार देख उत्तराखंड हुआ सतर्क, नई एसओपी जारी। पांच सूत्री रणनीति अपनाकर करेंगे नियंत्रण - Mukhyadhara

ब्रेकिंग : covid-19 की बढ़ती रफ्तार देख उत्तराखंड हुआ सतर्क, नई एसओपी जारी। पांच सूत्री रणनीति अपनाकर करेंगे नियंत्रण

admin
1658741104031

देहरादून/मुख्यधारा

हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण (covid-19) की गति उत्तराखंड में एक बार फिर से बढऩे के चलते शासन-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। कोविड-19 की रोकथाम एवं इसके नियंत्रण को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की ओर से महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के निदेशक डा. आर. राजेश कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड में इन दिनों कोरोना संक्रमण (covid-19) तेजी से बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई। कोविड-19 संक्रमण (covid-19) एक बार फिर से महामारी का रूप न ले, इससे पूर्व ही इससे निपटने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

इसी कड़ी में प्रदेश के सभी जिलों में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए कहा गया है। कोरोना संक्रमण (covid-19) को फैलने से रोकने के लिए पांच सूत्री रणनीति जांच, निगरानी, उपचार, टीकाकरण तथा कोविड एप्रोप्रियेट व्यवहार का लगातार पालन किया जाएगा। इसके लिए जनपदों में दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।

राज्य में कोविद्ध-19 संक्रमण वर्तमान में भी प्रसारित हो रहा है और पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। अतः कोविड- 19 संक्रमण को पुनः महामारी का रूप लेने से रोकने के लिये समस्त जनपदों में समयान्तर्गत आवश्यक कार्यवाहियां की जानी आवश्यक है। कोविड 19 संक्रमण को प्रसारित होने से रोकने एवं समुचित प्रबंधन के लिए पांच सूत्री रणनीति जांच, निगरानी, उपचार, टीकाकरण तथा कोविड एप्रोप्रियेट व्यवहार का लगातार अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। अतः कोविड-19 रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देशों का जनपद स्तर पर अनुपालन करना सुनिश्चित करें –

1. आम जनमानस में कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड एप्रोप्रियेट व्यवहार जैसे कि सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क पहनना एवं हाथों को Sanitize करने आदि के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।

2. भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण कवरेज को बढ़ाया जाये पूर्ण कोविड-19 टीकाकरण के लिए आम जनता को नियमित रूप से प्रेरित करने हेतु जागरूकता की जाये।

3. चिकित्सा ईकाइयों में कोविड- 19 संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलेण्डर, आक्सीजन कसंनट्रेटर, आक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, आई०सी०यू० बेड एवं आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। सम्बन्धित चिकित्सा इकाईयों में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाये।

4. दैनिक रूप से राजकीय एवं निजी चिकित्सा इकाईयों में कोविड- 19 संक्रमित भर्ती रोगियों की सूचना प्राप्त की जाये एवं रोगियों के स्वास्थ्य दशा की निरन्तर निगरानी करते हुये समीक्षा की जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि कोविड- 19 संक्रमित रोगियों को ससमय पूर्ण उपचार प्राप्त हो।

5. हल्के लक्षण वाले कोविड-19 संक्रमित रोगियों को होम आईसोलेशन में ही उपचार प्रदान किया जाये एवं निरन्तर उनके स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी की जाये। ऐसे रोगियों में किसी भी प्रकार के गम्भीर लक्षण होने पर शीघ्र ही उन्हें सम्बन्धित चिकित्सालय में संदर्भित किया जाये।

6. कोविड- 19 जॉच हेतु आई०सी०एम०आर०. भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया जायें। जनपद स्तर पर कोविड- 19 सैंपल जांच की दर को बढ़ाया जाये एवं जांच हेतु लिए गए कुल संपल में से अधिकतम सैंपल RTPCR जांच हेतु प्रेषित किये जाएं।

7. चिकित्सालयों में आने वाले सभी Influenza like Illness (ILI) / Severe Acute Respiratory Illness (SARI) के रोगियों की कोविड- 19 जांच की जाये एवं उक्त सभी रोगियों का विवरण अनिवार्य रूप से आई०डी०एस०पी० के अंतर्गत Integrated Health Information Platform (IHIP) पोर्टल में प्रविष्ट किया जाये।

8. समुदाय स्तर पर यदि किसी जगह कोविड-19 अथवा फीवर केस की क्लस्टरिंग मिलती है तो वहां पर त्वरित जांच सुविधा की उपलब्धता एवं निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।

9. कोविड-18 जाँच में RTPCR द्वारा पॉजिटिव पाए गए सभी रोगियों के सैंपल Whole Genome Sequence (WGS) जांच हेतु राजकीय दून मेडिकल कॉलेज को प्रेषित किये जाएं एवं WGs जांच हेतु प्रेषित सभी सैंपलों की सूचना अनिवार्य रूप से आई०डी०एस०पी० के अंतर्गत integrated Health Information Platform (IHIP) पोर्टल में प्रविष्ट किया जाये।

Screenshot 20220725 122604 Office 1 768x1066 1

IMG 20220725 WA0010

बताते चलें कि उत्तराखंड में गत दिवस 24 जुलाई 2022 को 24 घंटे में ही 142 कोरोना मरीज सामने आए। इस प्रकार अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1140 पर पहुंच गई है।

IMG 20220725 WA0012

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : सूचना विभाग से बड़ी खबर। संयुक्त निदेशक केएस चौहान को देहरादून निदेशालय से हटाकर भेजा हल्द्वानी

 

यह भी पढें : दु:खद : डीजीपी अशोक कुमार को मातृ शोक, सीएम धामी ने जताया गहरा दुख

 

 

यह भी पढें : महामहिम का आज शपथ ग्रहण : 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने की शुरुआत 45 वर्ष पहले हुई, Drapadi Murmu भी निभाएंगी परंपरा

 

यह भी पढें : बड़ी खबर (uksssc) : इस भर्ती परीक्षा में गड़बड़झाला करने वाले 6 अभियुक्तों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार। 37 लाख का कैश भी हुआ बरामद

Next Post

ब्रेकिंग: संसद (Parliament) कार्यवाही में पोस्टर लहराने पर कांग्रेस के चार सांसदों को पूरे सत्र के लिए किया सस्पेंड, भड़का विपक्ष

मुख्यधारा इस बार (Parliament) मानसून सत्र में आज पहली बार कांग्रेस के चार सांसदों पर अनुशासनहीनता को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्रवाई की। अपने सांसदों पर की गई कार्रवाई के बाद कांग्रेस भड़क गई है। लोकसभा की कार्यवाही […]
IMG 20220725 WA0021

यह भी पढ़े