Header banner

शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) पर पूर्व छात्रों ने अपने पूर्व गुरुजनों को किया सम्मानित

admin
t

शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) पर पूर्व छात्रों ने अपने पूर्व गुरुजनों को किया सम्मानित

यमकेश्वर/मुख्यधारा

यमकेश्वर के शिवदयाल गिरी जनता इंटर कॉलेज पोखरीखाल में पूर्व छात्रों द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को आमंत्रित कर शिक्षक दिवस पऱ संम्मानित किया गया। पूर्व छात्रों में सुदेश भट्ट , मुकेश कुकरेती , चंद्रपाल रावत, किसन रावत, धर्मपाल राणा , अशोक राणा ,चंद्रमोहन रौथांण , उदय नयाल, योगेन्द्र पयाल द्वारा एक समिति बनाई गई औऱ उसके बाद निर्णय लिया गया कि सेवानिवृत शिक्षकों औऱ कार्मिको को विद्यालय में आमंत्रित कर शिक्षक दिवस पऱ सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

IMG 20240907 WA0016 IMG 20240907 WA0017 IMG 20240907 WA0018

समिति से जुड़े पूर्व छात्र सुदेश भट्ट ने कहा कि पूर्व छात्रों द्वारा सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि शिक्षक दिवस पऱ कार्यक्रम आयोजित किया जाय व समस्त सेवा निबृत्त गुरु जनों को आमंत्रित किया जाय ।वही मंच संचालन कर रहे मुकेश कुकरेती ने कहा कि आज हम सब जिन स्थानो में हैँ वह इस विद्यालय औऱ यँहा के गुरुजनो के द्वारा दी गई शिक्षा का प्रतिफल हैँ।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: सरकार ने किए आईपीएस अधिकारियों के बंपर तबादले (Transfer of IPS officers)

विद्यालय के प्रधानाचार्य डी एस असवाल ने कहा कि आज पूर्व औऱ वर्तमान शिक्षकों के साथ ही पूर्व औऱ वर्तमान विद्यार्थियों का मिलन होना सुनहरा अवसर हैँ। साथ जी उन्होंने कहा कि आज भी गुरु शिष्य का सम्बन्ध पहले जैसा ही हैँ। यह पूर्व विद्यार्थियों का शिक्षकों के प्रति सम्मान हैँ। आज कि स्थिति औऱ पूर्व कि स्थिति में बहुत अन्तर हो गया हैँ। वही पूर्व शिक्षकों ने अपने अपने अनुभव साझा करते हुए वक्तव्य दिए गये।

पूर्व प्रधानाचार्य कोमल गिरी ने अपना सम्बोधन पत्र विद्यालयके प्रधानाचार्य डी एस असवाल से पढ़ाया औऱ अपनी 30 साल कि लम्बी सेवा को याद करते हुए सबको धन्यवाद देते हुए. कहा कि आप लोंगो का स्नेह मुझे यँहा तक़ खींचकर ले आया। इस गुरु शिष्य परम्परा को निभाने के लिए पूर्व छात्र समिति का धन्यवाद प्रकट किया।

IMG 20240907 WA0014 IMG 20240907 WA0015

कन्हैयालाल शास्त्री ने कहा कि जीवन में गुरु शिष्य का संबंध का आज के समय में प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिला।

जय दत्त कुकरेती ने कहा कि पूर्व छात्रों के इस समान के कार्यकर्म को करने का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विद्यालय को विज्ञान विषय कि सवित्त मान्यता हेतु प्रयास करें।

यह भी पढ़ें : पत्रकार योगेश डिमरी को इलाज पूर्ण होने तक एम्स में ही रखा जाए भर्ती : अग्रवाल

भगत सिंह बडीयारी ने कहा कि पूर्व छात्र छात्राओ के द्वारा किये गये कार्यों से भाव विभोर हूँ, यह हमारा सौभाग्य रहा कि ऐसे शिष्यों के गुरु रहे हैँ। आज गुरु कुम्भ का आयोजन हुआ हैँ।

शिव चरण सिंह बिष्ट ने कहा कि यह सुखद पहल हैँ कि आज भी गुरु शिष्य संबंध यथावत चल रहा हैँ ऐसे कार्यक्रम हम सबके लिए प्रेरणादायक हैँ। भगवती प्रसाद कपरवान ने राधाकृष्णन जी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व छात्रों ने ऐतिहासिक कार्य किया हैँ, हम सभी पूर्व गुरुजनो को सम्मानित किया हैँ। पुरानी यादों को स्मरण करते हुए सभी शिष्यों को कहा कि ऐसे शिष्य पाकर हमे गर्व हो रहा हैँ। उम्मेद सिंह रावत ने कहा कि पूर्व छात्राओ ने याद किया हैँ यह अविस्मरणीय रहेगा। इतना स्नेह मिला इसके लिए हम खुद को गौरवान्वित किया है।

दर्शन लाल कंडवाल ने कहा कि मैं सोचता था कि एक वक्त आने पऱ सब भूल जाते हैँ, किन्तु यह मेरी गलत फहमी थी, आज का इस सम्मान कार्यक्रम को देखकर महसूस हो गया कि मेरा सोचना गलत था, आज पूर्व छात्रों ने अपने गुरुजनो को सम्मानित करने का अद्वितीय कार्यक्रम किया हैँ। जीवन को सफल बनाने के लिए शिक्षा औऱ स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण ध्यान रखना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक के लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी

पूर्व प्रधानाचार्य बीरबल सिंह असवाल ने कहा कि अक्सर जब मुझे विद्यालय कि याद आती हैँ तो मैं अपने सेवानिवृति के समय कि एल्बम देखता हूँ तो विद्यालय में अपने साथी शिक्षकों के साथ पूर्व छात्रों के साथ बिताये पलो को याद करता हूँ। उन्होने कहा कि पूर्व छात्र मिलकर विज्ञान कि मान्यता के लिए अनुरोध किया गया।

IMG 20240907 WA0019

जहां गुरु शिष्यों के मिलन रुपी महा कुम्भ में गुरु शिष्य दोनों ही बहुत भावुक नज़र आये वहीं विद्यालय मे बूंगा गाँव से 1981 के छात्र रहे उद्योगपति मदन भट्ट ने स्कूल में मंच निर्माण हेतु पचास हज़ार की नक़द धनराशि भेंट कर स्कूल को भविष्य में भी हर तरह के सहयोग का आश्वासन देते हुये पूर्व छात्र समिति का हार्दिक धन्यवाद ब्यक्त किया

सभी पूर्व शिक्षकों के साथ ही हेड क्लर्क नागेंद्र प्रसाद बछेती सुशील कुमार फ़ौजू बलवंत सिंह सुमित्रा देवी मोहन सिंह रौथाण गिरीश चंद्र शकुंतला देवी को भी विद्यालय में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

वही पूर्व छात्रों द्वारा एक बार यादों को ताजा करते हुए अपनी एक कक्षा लगवाई गई औऱ भगवती प्रसाद कपरुवान ने पूर्व कि भाँति भूगोल विषय पढ़ाया गया। साथ ही सभी शिक्षकों ने विद्यालय के प्रांगण में पेड़ लगाये गये।

यह भी पढ़ें : नव नियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज DM देहरादून का पदभार किया ग्रहण, ये रहेंगी प्राथमिकताएं

इस अवसर पर पूर्व छात्र सत्या हर्षवाल दिनेश जोशी मुकेश मदन भट्ट रजनीकांत राजन बिष्ट नीरज कुकरेती कमल किशोर कंडवाल विजय लक्ष्मी रावत लक्ष्मी बिष्ट विनीता लखेडा संगीता ग्वाडी नीरु कंडवाल महिपाल रौथांण हरेंद्र रौथांण दिनेश जोशी कांता जोशी विजय लक्ष्मी ध्यानी अनुराधा मीना हेम लत्ता सहित सैकड़ों पूर्व छात्र छात्रायें मौजूद थे।

Next Post

मानसून उपरांत तत्काल क्षतिग्रस्त सड़कें, पेयजल आदि व्यवस्थाएं मिलेंगी दुरस्त, सरकार बना रही है कार्ययोजना : जोशी

मानसून उपरांत तत्काल क्षतिग्रस्त सड़कें, पेयजल आदि व्यवस्थाएं मिलेंगी दुरस्त, सरकार बना रही है कार्ययोजना : जोशी राज्य सरकार की उपलब्धियों से प्रदेश में संगठन पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह : जोशी भाजपा, देवभूमि में गौहत्या करने वालों का साथ […]
b

यह भी पढ़े