Header banner

सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ऋषिकुल (Rishikul) में लगेगा “जन सेवा’’ थीम पर बहुद्देशीय शिविर

admin
haridwar

सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ऋषिकुल (Rishikul) में लगेगा “जन सेवा’’ थीम पर बहुद्देशीय शिविर

हरिद्वार/मुख्यधारा

मुख्य विकास अधिकारी  प्रतीक जैन की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन रोशनाबाद में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 23 मार्च,2023 को ऋषिकुल में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के अन्तर्गत ’’जन सेवा’’ थीम पर बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) का मामला नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नियम 58 के तहत सदन में उठाया

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 23 मार्च, 2023 को ऋषिकुल में ’’एक साल नई मिसाल’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ’’जन सेवा’’ थीम पर बहुद्देशीय शिविर, चिकित्सा शिविर के आयोजन के साथ-साथ विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री द्वारा की जायेगी। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 11 बजे होगा तथा जनपद देहरादून में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को मुख्यमंत्री द्वारा अपराह्न 12ः30 बजे सम्बोधित किया जायेगा, जिसका सजीव प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर प्रसारित किया जायेगा।

यह भी पढें : मौसम (Weather) : उत्तर भारत में बादलों ने डाला डेरा, बेमौसम बारिश से यूपी-उत्तराखंड में फसलों को भी नुकसान, हवाएं चलने से बढ़ी सर्दी

प्रतीक जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बहुद्देशीय शिविर में आम जन को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की उपलब्धता, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली जनोपयोगी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं का वितरण आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाये एवं जनसामान्य हेतु सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित पठनीय सामग्री भी उपलब्ध कराई जाये तथा स्थानीय जनप्रतिनिधयों के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाये।

यह भी पढें : Weather alert: उत्तराखंड में अगले पांच दिन बारिश व बर्फवारी की चेतावनी, राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश से बढी ठंड

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के अन्तर्गत ’’जन सेवा’’ थीम पर दिनांक 23 मार्च, 2023 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अतिरिक्त दिनांक 24 मार्च से 30 मार्च तक ’’जन सेवा’’ थीम पर प्रत्येक विधानसभा/ब्लॉक स्तर पर भी बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाये, जिसमें मा0 सांसद/विधायक/जन-प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये ताकि आमजन को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।

यह भी पढें :ब्रेकिंग: यहां पुलिस उप निरीक्षकों के हुए बंपर तबादले (Transfers of Sub-inspectors), देखें सूची

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा, अधिशासी अधियन्ता लोक निर्माण  सुरेश तोमर, एआर कोआपरेटिव राजेश, स्वास्थ्य विभाग से डॉ0 आर0के0 सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग पल्लवी गुप्ता, जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी सलेखा सहगल,डीपीओ अविनाश भदौरिया, समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Next Post

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन छात्र -छात्राओं ने बढ़ -चढ़कर किया प्रतिभाग मुख्यधारा डेस्क श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में एक दिवसीय ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसका आयोजन श्री […]
sgrr 1 1

यह भी पढ़े