Header banner

हमारा संकल्प विकसित भारत मोदी सरकार की गारण्टी कार्यक्रम में कल्जीखाल की ब्लॉक प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने किया प्रतिभाग

admin
IMG 20231214 WA0034

हमारा संकल्प विकसित भारत मोदी सरकार की गारण्टी कार्यक्रम में कल्जीखाल की ब्लॉक प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने किया प्रतिभाग

कल्जीखाल/मुख्यधारा

कल्जीखाल की ब्लॉक प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने ग्राम चोपड़ा में हमारा संकल्प विकसित भारत मोदी सरकार की गारण्टी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

आज प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने भारत सरकार द्वारा हमारा संकल्प विकसित भारत मोदी सरकार की गारण्टी यात्रा रथ के विकासखण्ड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत मरोड़ा मनि0 (चोपड़ा) में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

ग्राम चोपड़ा पहुॅचने पर स्थानीय ग्राम वासियों जनप्रतिनिधियों ने प्रमुख का माल्यार्पण कर स्वागत किया। ग्राम चोपड़ा में आयोजित गोष्ठी में सचल वाहन द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

IMG 20231214 WA0017

केन्द्र सरकार के रथ द्वारा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, नन्दा गौरा कन्याधन योजना आदि के बारे में जानकारी दी गयी।

गेाष्ठी में प्रमुख बीना राणा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा यह एक बहुत ही सार्थक प्रयास किया गया है जिससे आम जन मानस को विकास योजनाओं की जानकारी मिल सके, ताकि वे लोग योजनाओं का लाभ ले सके।

प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम सराहनीय है। हमारी केन्द्र एवं राज्य की सरकारें जनहित में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। मैं यहां पर उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं क्षेत्रीय जनता का धन्यवाद करती हूं तथा आपसे अनुरोध करती हूं कि आप इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें।

IMG 20231214 WA0028

इस अवसर पर खण्ड़ विकास अधिकारी कल्जीखाल गंगा प्रसाद लखेड़ा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मेघराज सिंह, जिला अध्यक्ष भापजा पौड़ी सुषमा रावत, कनिष्ठ अभियन्ता सुधीर विष्ट, ग्राम विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद भट्ट, प्रधान ग्राम मरोड़ा भारती देवी, ग्राम चोपड़ा के महिला स्वयं सहायता के सदस्य बड़ी संख्या में अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Next Post

Uttarakhand: कोषागारों से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों के लिए अब डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (digital life certificate) की हो सकेगी व्यवस्था : डॉ. अग्रवाल

Uttarakhand: कोषागारों से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों के लिए अब डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (digital life certificate) की हो सकेगी व्यवस्था : डॉ. अग्रवाल देहरादून/मुख्यधारा अब प्रदेश के कोषागारों से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों और पारिवारिक […]
p 1 23

यह भी पढ़े