पहलगाम अटैक : पीएम मोदी की सख्त चेतावनी, कहा-आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे
मुख्यधारा डेस्क
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में दो दिन पहले हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मधुबनी में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने पहुंचे। मंच से संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान के साथ आतंकियों को भी सख्त लहजे में चेतावनी दी।
पीएम मोदी ने कहा 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम लोगों को जिस बेरहमी से मारा है उससे कोटि-कोटि देशवासी दुखी है। सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। जिन घायलों को अभी इलाज चल रहा है वो जल्द स्वस्थ हो इसके लिए भी सरकार प्रयास कर रही है। साथियों इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया तो किसी ने अपना जीवन साथी खोया है। उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई ओड़िया था, कोई गुजरात था तो कोई यहां बिहार का लाल था। अब समय आ गया है कि आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया जाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में पहलगाम आतंकी हमले पर देश के दुश्मनों को चेतावनी देते हुए कहा, मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।
पीएम ने 13 हजार 480 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री 13 हजार 480 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही सहरसा-मुंबई अमृत भारत ट्रेन, जयनगर-पटना के बीच नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पंचायती राज कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज पंचायती राज दिवस के मौके पर पूरा देश मिथिला से जुड़ा है, बिहार से जुड़ा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर सिंह की पुण्यतिथि भी है। मैं उन्हें नमन कहता हूं। बिहार वो धरती है जहां से बापू ने अपने सत्याग्रह की शुरुआत की थी। उनकी सोच थी कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा, तब तक भारत का विकास नहीं हो जाएगा। बीते दिनों में पंचायतों को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए। 2 लाख से ज्यादा पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है। साढ़े 5 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर गांवों में बने।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: वनाग्नि काल में अलर्ट मोड में रहें अधिकारी : अपर प्रमुख वन संरक्षक, CFC
इससे कई दस्तावेज अब आसानी से मिल रहे हैं। लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का कानून भी बनाया गया है। इसका फायदा भी होगा हमारी बहन-बेटियों को प्रतिनिधित्व में मिलेगा। महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार मिशन मोड में काम कर रही है। बिहार में जीविका दीदियों के कार्यक्रम से महिलाओं का जीवन बदला है। जीविका दीदियों को 1 हजार करोड़ की मदद दी गई है। बीते दशक में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है। गरीबों के घर बने, सड़कें बनीं, गैस कनेक्शन पहुंचे। गांव में लाखों करोड़ रुपए पहुंचे हैं।
पहलगाम में आतंकी हमले पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा- पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- दो दिन पहले आतंकी हमले में कई लोगों की मौत हुई है। ये घटना निंदनीय है। हमारे परिवार से साथ खड़े हैं। पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है। नीतीश कुमार ने मंच से लोगों को कहा- प्रधानमंत्री जी ने इतना काम किया है। इनके लिए जोरदार तालियां बजाइए।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमले में इस 26 लोगों की मौत के बाद अब भारत आर-पार के मूड में है। जिस तरह आतंकियों ने चुन-चुनकर पर्यटकों को निशाना बनाया। इस हमले से पूरे देश में आक्रोश है।
आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से देशभर में गुस्से का माहौल है। हर कोई आतंकियों के खिलाफ सख्त अभियान की मांग कर रहा है।
यह भी पढ़ें : यात्रा व्यवस्थाओं को परखने गंगोत्री धाम पहुंचे आईजी नपलच्याल
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उच्च स्तरीय सीसीएस बैठक की अध्यक्षता करने के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई ।