पौड़ी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के मद्देनजर जनपद में प्रभारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों को नामित कर दिया है। चुनाव को निर्बाध्य और शांतिपूर्वक सम्पन्न करने के लिए जिलाधिकारी ने जनपद में 13 प्रभारी अधिकारियों के साथ 21 सहायक प्रभारी अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया की जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाधिकारी से संबंधित सभी अधिकारियों को हर रोज सायं 6 बजे उपस्थिति दर्ज कराने के भी निर्देश दिये हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के तहत जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी डा. एके बरनवाल को प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक प्रबंधन और आचार संहिता जबकि सीईओ मदन सिंह रावत, डीईओ बेसिक केएस रावत एवं सूचना विज्ञान अधिकारी रीना कंडारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा जिला मनोरंजन कर अधिकारी सत्य सिंह बिष्ट, परियोजना अधिकारी उरेडा शिव सिंह मेहरा और सभी उप जिलाधिकारियों को आचार संहिता के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी आदर्श तैनात किया गया है। आरटीओ द्वारिका प्रसाद को प्रभारी अधिकारी पविहन तथा डीएसओ जेएस कंडारी, एआरटीओ पौड़ी राजेंद्र बिटारिया व एआरटीओ कोटद्वार रावत सिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। प्रभारी अधिकारी मतपत्र के लिए मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. सुधीर कुमार बर्त्वाल तथा सहायक निबंधक एमएल टम्टा व पशु चिकित्साधिकारी केएल अरोड़ा को सहायक के रूप में तैनात किया गया है। प्रभारी अधिकारी मतपेटी के लिए ईई आरईएस तेजपाल सिंह तथा पीई दीपक रावत व डीपीआरओ एमएम खान को बतौर सहायक नामित किया गया है। मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा को प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम जबकि डीटीओ कुशाल सिंह नेगी व मत्स्य निरीक्षक पुरूषोत्तम गुसांई को सहायक प्रभारी नामित किया गया है। प्रभारी मीडिया अधिकारी के लिए डीपीओ एसके त्रिपाठी जबकि बद्री चंद्र नेगी को सहायक प्रभारी अधिकारी तैनात किया गया। प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा के लिए सीटीओ लखेंद्र गोथियाल को नामित किया गया है। प्रभारी अधिकारी निर्वाचन विवरण के लिए नगर सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल तथा अपर सांख्यकीय अधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी व राजेंद्र कुमार को सहायक तैनात किया गया है। प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक हेतु जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार तथा उप परियोजना निदेशक आईएलएसपी रविकान्त मिश्र को सहायक तैनात किया गया है। प्रभारी अधिकारी खान-पान के लिए अभिहित अधिकारी प्रमोद रावत और खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचनालाल को सहायक के रूप में तैनात किया गया है।