देहरादून आईएमए (IMA) में हुई पासिंग आउट परेड, 343 युवा अफसर जुड़ेंगे भारतीय सेना से, 29 कैडेट्स विदेशी भी रहे - Mukhyadhara

देहरादून आईएमए (IMA) में हुई पासिंग आउट परेड, 343 युवा अफसर जुड़ेंगे भारतीय सेना से, 29 कैडेट्स विदेशी भी रहे

admin
d 1 4

देहरादून आईएमए (IMA) में हुई पासिंग आउट परेड, 343 युवा अफसर जुड़ेंगे भारतीय सेना से, 29 कैडेट्स विदेशी भी रहे

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) अलग नजर दिखाई दिया। आईएमए देहरादून में शनिवार सुबह पासिंग आउट परेड संपन्न हुई।

पासिंग आउट परेड में प्रशिक्षण के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले जीसी को भी अवॉर्ड दिया गया। इस पासिंग आउट परेड के बाद आज भारतीय सेना को 343 सैन्य अफसर मिल गए।

d 2 2

श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) जनरल शैवेंद्र सिल्वा बतौर अधिकारी परेड की सलामी ली। ये युवा अफसर आईएमए से पासआउट के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे।

यह भी पढें : Uttarakhand Global Investor Summit 2023 : मुख्यमंत्री आवास में समिट में आए इन्वेस्टर्स डेलीगेट के प्रतिनिधियों से की भेंट

हर साल आईएमएम में होने वाले पीओपी में भी बड़ी संख्या में उत्तराखंड के युवा अफसर निकलते हैं। पासिंग आउट परेड, एकेडमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह 8 बजे शुरू हुई।

परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई। इसके बाद देश के 343 युवा कैडेट्स और मित्र राष्ट्रों के 29 यानी देश-विदेश के 372 कैडेट्स अफसर बनकर अपनी सेनाओं की मुख्य धारा से जुड़ जाएंगे। पिछली बार की तरह इस बार सबसे ज्यादा कैडेड्टस 68 उत्तर प्रदेश (पिछली बार यूपी के 63 कैडेट्स सेना का हिस्सा बने थे) से हैं। इसके बाद 42 कैडेट्स के साथ देहरादून दूसरे स्थान पर है।

राजस्थान के 34, महाराष्ट्र के 28, बिहार के 27, हरियाणा के 22, पंजाब 20, हिमाचल प्रदेश 14, कर्नाटक 11, जम्मू कश्मीर 10, केरल 09, पश्चिम बंगाल 09, दिल्ली 08, तमिलनाडु 08, मध्य प्रदेश 07, झारखंड 05, उडीसा 05, आंध्रप्रदेश 04, छत्तीसगढ़ 03, चंडीगढ़ 03, गुजरात 02, तेलंगाना 01, अरुणाचल प्रदेश 01, असम 01, मणिपुर 01, मेघालय 01 और नेपाल मूल (भारतीय सेना) के 04 युवा कैडेट्स भारतीय सेना में अफसर बनेंगे।

यह भी पढें : सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व मंत्री गणेश जोशी ने किया पुष्प चक्र अर्पित

आज जब पासिंग आउट परेड शुरू हुई तो इसका नजारा देखने लायक था। जेंटलमैन कैडेट जैसे-जैसे पीओपी को खत्म करने की ओर बढ़ रहे थे वैसे-वैसे वहां मौजूद लोगों के रग-रग में भी जोश भर रहा था।

Next Post

Uttarakhand : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक के हुए करार : अमित शाह

Uttarakhand : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक के हुए करार : अमित शाह मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के शासन और प्रशासन को दी बधाई देहरादून/मुख्यधारा केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता […]
p 1 9

यह भी पढ़े