अच्छी खबर (Requirement) : विभागीय भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी - Mukhyadhara

अच्छी खबर (Requirement) : विभागीय भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी

admin
Screenshot 20220701 133129 Gallery
  • मुख्य सचिव ने खाली पदों पर एक सप्ताह के भीतर (Requirement) अधियाचन भेजने के लिए दिए निर्देश

देहरादून/मुख्यधारा

सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो प्रदेश में खाली पदों पर भर्ती (Requirement) के लिए आपको अनाश्यक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने इस संबंध में विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा है कि जिन विभागों द्वारा इस भर्ती वर्ष के लिए अधियाचन भेजे जाने हैं और अभी तक उनके द्वारा वह नहीं भेजे हैं, तो वे अगले एक सप्ताह के भीतर अधियाचन (Requirement) आयोगों को अनिवार्य रूप से भेज दें।

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने विभागों द्वारा आयोग को भेजी जाने वाली रिक्तियों (Requirement) के अधियाचन के सम्बन्ध में सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग प्रत्येक वर्ष भर्ती वर्ष 1 जुलाई से &0 जून के अनुसार समय से अधियाचन हर हाल में भेजें। साथ ही उन्होंने विभागों को हिदायत देते हुए यह निर्देश भी जारी किए हैं आयोगों को त्रुटिरहित अधियाचन ही भेजे जाएं।

कार्मिक विभाग को कहा गया है कि त्रुटिरहित अधियाचन (Requirement) भेजे जाने के लिए पोर्टल बेस्ड व्यवस्था बनाई जाए। पोर्टल के माध्यम से अधियाचन भेजे जाने से त्रुटि होने की संभावना खत्म हो सकेगी। इसे अलावा पोर्टल होने से समय की भी बचत होगी।

मुख्य सचिव एसएस संधू ने सभी विभागों को अपना कैलेंडर भी तैयार करने के लिए कहा है। इस दौरान यह बात भी निकलकर आई कि विभागों के ढांचे भी बहुत पुरानी व्यवस्था के आधार पर चल रहे हैं।

यही नहीं विभागों में बहुत से ऐसे पद भी हैं, जिनकी आधुनिक परिस्थितियों में जरूरत ही नहीं है और लंबे समय से ये पद रिक्त भी चल रहे हैं, जबकि जिन पदों की आवश्यकता है, उन पदों का सृजन ही नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि एक ऐसा सिस्टम विकसित किया जाए कि प्रत्येक विभाग दो-तीन साल में अपने ढांचे की समीक्षा कर, आवश्यक पदों का सृजन करें और अनावश्यक पदों को समाप्त करें।

मुख्य सचिव ने लोक सेवा आयोग द्वारा की जाने वाली डीपीसी बैठकों के लिए सचिवालय में कमरे की व्यवस्था करने को कहा है। इससे अधिकारियों का भी समय बचेगा।

इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, डॉ. पंकज कुमार पांडेय, रविनाथ रमन एवं वीवीआरसी पुरुषोत्तम सहित अन्य विभागीय उ’चाधिकारी उपस्थित थे।

 

यह भी पढें : रैणी आपदा (#Raini disaster) : जल त्रासदी ने सब कुछ कर दिया था तबाह। 206 लोग हुए थे लापता। तपोवन टनल से बरामद हुआ एक शव

 

यह भी पढें : सावधान! : आज से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन (Single Use Plastic Ban), बनाने या बेचने पर होगी 7 साल की सजा

 

यह भी पढें : डॉक्टर्स डे विशेष (Doctors’ Day): बीमारी में सबसे पहले डॉक्टर ही याद आते हैं, उनकी सेवा और संकल्पों को करें ‘धन्यवाद’

Next Post

एक नजर: ग्रामीण निर्माण विभाग की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर मंत्री Satpal Maharaj ने बोली ये अहम बात। रिक्त पदों को भरने के दिए निर्देश

निर्माण कार्य के धनराशि की सीमा असीमित की जाएगी: Satpal Maharaj  ग्रामीण निर्माण विभाग को गैर अभियान्त्रिकी विभागों की कार्यदायी संस्था बनाया जायेगा! ग्रामीण निर्माण विभाग की स्थापना का स्वर्ण जयंती समारोह देहरादून/मुख्यधारा ग्रामीण निर्माण विभाग का स्वरूप अन्य सभी […]
1656676415404

यह भी पढ़े