Header banner

Dehradun : जिला चिकित्सालय में अब रक्त के लिए नहीं भटकेंगे मरीज व तीमारदार

admin

Dehradun : जिला चिकित्सालय में अब रक्त के लिए नहीं भटकेंगे मरीज व तीमारदार

  • जिला चिकित्सालय में रक्तकोष भवन निर्माण को मिली वित्तीय स्वीकृति
  • इसी माह शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य
  • डीएम की सर्वोच्च प्राथमिकता वाला प्राजेक्ट जल्द दिखेगा धरातल पर

देहरादून/मुख्यधारा

स्वास्थ्य सेवाओं को जनमानस के लिए सुगम बनाना जिलाधिकारी सविन बंसल की सर्वोच्च प्राथिमिकता में से एक है, इसके लिए जिलाधिकारी निरंतर प्रयासरत है।

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान बल्ड बैंक न होने तथा स्वीकृत बल्ड बैंक का कार्य वर्षों से लम्बित होनेे की जानकारी दी गई, जिस पर जिलाधिकारी बल्ड बैंक के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु निरंतर कार्यवाही की गई। सबसे पहले कार्यदायी संस्था का चयन करते हुए शासन को डीपीआर प्रेषित की गई। शासन से ब्लड बैंक भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई, जल्द ही इसी माह निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जनमानस को जल्द ही ब्लड बैंक का लाभ मिलेगा। सितम्बर माह में कार्यदायी संस्था नामित करते हुए डीपीआर वित्तीय स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित की गई थी, जिस पर शासन की स्वीकृति मिलने के उपरान्त अब इसी माह निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया, दो जवान भी घायल

d 1 38

d 1 39

 

d 2 2

यह भी पढ़ें : अच्छी खबर: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों (local products) की खरीद के आदेश जारी

Next Post

पौड़ी गढ़वाल : रिखणीखाल के गुलदार/बाघ प्रभावित स्कूलों में तीन दिन अवकाश के आदेश

पौड़ी गढ़वाल : रिखणीखाल के गुलदार/बाघ प्रभावित स्कूलों में तीन दिन अवकाश के आदेश पौड़ी गढ़वाल/मुख्यधारा जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने विकास खंड रिखणीखाल के अंतर्गत आदमखोर बाघ/गुलदार के आतंक को देखते हुए 13 विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में […]
p 1 61

यह भी पढ़े