बड़ी खबर: देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा कोरोना (corona) संक्रमित, बढ़ी अभिभावकों की चिंता

admin
images 2022 04 23T230356.185

देहरादून। राजधानी देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल की एक छात्रा के कोरोना (corona) संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्कूल को बंद कराया गया है।

जानकारी के अनुसार देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल की चौथी कक्षा की एक छात्रा कोरोना (corona) संक्रमित पाई गई। बताया गया कि छात्रा 3 दिनों से स्कूल नहीं गई। हालांकि उसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी खंगाली जा रही है। शुक्रवार को छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन को उक्त जानकारी दी, जिसके बाद से स्कूल प्रबंधन अलर्ट हो गया और शिक्षा विभाग को इस बारे में सूचित किया।

जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल सती के अनुसार स्कूल को 2 दिन के लिए बंद किया गया है। स्कूल को सैनिटाइज कर दिया गया है।

बताते चलें कि कोरोनाकाल(corona) के 2 वर्षों के बाद स्कूल खुलने से छात्र-छात्राओं में रौनक दिखाई दे रही है। इससे अभिभावक भी उत्साहित नजर आ रहे हैं, किंतु कोरोना संक्रमण की वजह से अभिभावकों की अपने बच्चों को लेकर हमेशा चिंता बनी रहती है।

 

यह भी पढें: बड़ी खबर: आय से 375 गुना अधिक अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले इस IFS अधिकारी पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी

 

यह भी पढें: मुख्यमंत्री धामी (dhami) ने अधिकारियों को सुनाई दो टूक, बोले: अधूरी तैयारी के साथ न आएं बैठक में

 

यह भी पढें: बड़ी खबर: ऋषिकेश एम्स (aiims) में सीबीआई (cbi) के छापे से मचा हड़कंप। आठ पर मुकदमा

Next Post

दु:खद: यमकेश्वर का लाल सेना में ड्यूटी के दौरान शहीद (shaheed)

पौड़ी। यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सिल्डी गांव निवासी जवान की सेना में ड्यूटी के दौरान शहादत (shaheed) की खबर आ रही है। इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार यमकेश्वर के सिल्डी गांव के आकाश […]
shaheed akash bhandari

यह भी पढ़े