Header banner

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में चल रहा दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान : धामी

admin
CM Photo 01 dt 03 August 2021
  • अगले चार माह में उत्तराखण्ड में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य
  • मुख्यमंत्री ने एक्सिस बैंक द्वारा दिये गये ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स के वाहन को फ्लैग ऑफ किया

देहरादून/मुख्यधारा 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से एक्सिस बैंक द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वाहन का फ्लैग ऑफ किया। एक्सिस बैंक द्वारा स्वास्थ्य विभाग को 31 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्सिस बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड के दौरान एक्सिस बैंक द्वारा जनसेवा के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। देशभर में कोविड टीकाकरण तेजी से चल रहा है। उत्तराखंड में चार माह में शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं उत्तराखंड की जनता के सहयोग से प्रदेश को आगे बढ़ाया जा रहा है। राज्य सरकार जनता की साझीदार के रूप में कार्य कर रही है।

इस अवसर पर एक्सिस बैंक के डी. के दास, विवेक, रघुवीर सिंह चौहान, नितिन गुप्ता, पंकज रावत उपस्थित थे।

यह भी पढे : उत्तराखंड : कोरोनाकाल में बेसहारा हुए बच्चों को मिलेगा ‘मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना’ का सहारा

यह भी पढे : Breaking : 23 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी

यह भी पढे : Health : पहाड़ी दाल “गहत”: स्वादिष्ट व पौष्टिकता के साथ पथरी का अचूक इलाज

Next Post

बच्चे को स्तनपान कराने के नफा-नुकसान व महत्व से एम्स चिकित्सकों ने महिलाओं को किया जागरूक

ऋषिकेश/मुख्यधारा    अ​खिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में अंतराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह विधिवत शुरू हो गया। जिसके तहत हेल्थ टॉक के माध्यम से महिलाओं को बच्चे को स्तनपान कराने के नफा-नुकसान व महत्व की जानकारी दी गई। इस अवसर पर […]
IMG 20210803 WA0012

यह भी पढ़े